BIG NEWS : मनासा कृषि उपज मंडी में चार दिनों तक रहेगा अवकाश, नहीं होगी जिंसों की नीलामी, पढ़े खबर और जाने तारीख

मनासा कृषि उपज मंडी में चार दिनों तक रहेगा अवकाश

BIG NEWS : मनासा कृषि उपज मंडी में चार दिनों तक रहेगा अवकाश, नहीं होगी जिंसों की नीलामी, पढ़े खबर और जाने तारीख

मनासा। कृषि उपज मंडी समिति, मनासा द्वारा जारी सूचना के अनुसार आगामी दिनों में लगातार चार दिनों तक मंडी प्रांगण में अवकाश रहेगा। मंडी सचिव ने बताया कि 10 अप्रैल गुरुवार को महावीर स्वामी जयंती, 12 अप्रैल को माह का द्वितीय शनिवार एवं हनुमान जन्मोत्सव, 13 अप्रैल रविवार तथा 14 अप्रैल सोमवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर मंडी परिसर में नीलामी कार्य बंद रहेगा।

सचिव ने समस्त कृषकों, व्यापारियों एवं हम्मालों से अपील की है कि वे उक्त तिथियों में अपनी उपज कृषि उपज मंडी में विक्रय हेतु न लाएं। मंडी परिसर में नीलामी कार्य 15 अप्रैल से पुनः यथावत प्रारंभ होगा।