NEWS : मस्ती की होली में रंगेंगे एकता कॉलोनी के बच्चे, प्रेरणा समाजोत्थान समिति का अनूठा आयोजन, जरूरतमंद बच्चों को बांटी पिचकारियां और रंग-गुलाल, पढ़े खबर
मस्ती की होली में रंगेंगे एकता कॉलोनी के बच्चे

नीमच। होली की खुमारी हर वर्ग पर चढ़ रही है ऐसे में उपेक्षित बच्चों के सपने भी पूरे हो जाये तो क्या कहिएगा। ऐसा ही विनम्र प्रयास किया प्रेरणा समाजोत्थान समिति ने। समिति अध्यक्ष डॉ प्रेरणा ठाकरे, इतिहासकार डॉ सुरेंद्र शक्तावत, प्रो. आशीष सोनी और शिक्षा जगत के युवा प्रेरक हर्ष खाटरा के साथ युवा युवतियों की टोली पहुंची जयसिंहपुरा रोड स्थित एकता कॉलोनी में। यहां बड़ी संख्या में एकत्रित नन्हे बच्चों से संस्था की युवतियों, युवाओं ने शानदार संवाद किया। उनकी रुचि पूछी और रुचि के मुताबिक खेल-खेल में शिक्षा के लिए उन्हें प्रेरित किया।
नन्हे कलाकारों ने भी एक से बढ़कर एक कविताएं और गाने सुनाए। बस्ती में कुछ युवक, युवतियों और महिलाओं को भी रोजगार मार्गदर्शन दिया गया। युवा टीम के आदित्य पाराशर, महक पटेल, प्रणव परिहार, महक शर्मा, अनन्या गुप्ता, प्रगति चौधरी, आदित्य सागर, उदयसिंह, दिव्यांश सागर, कनिका शर्मा, प्रियांशी चौहान, चंचल सोंप, अक्षत चौरसिया आदि ने बच्चों और बस्ती के जरूरतमंदों के साथ चौपाल बैठक कर विस्तार से संवाद किया। इसके बाद नन्हे बच्चों और उनके परिजनों को रंग-गुलाल की पोटलियां और पिचकारियां बांटी गई।
रंग और पिचकारी हाथ में आते ही बच्चों ने 'होली है भाई होली है रंगबिरंगी टोली है' जैसे नारों से गली बस्ती गुंजा दी। रंगों के त्योहार की खुशी बच्चों के चेहरों पर छलक आई। इस शानदार आयोजन के लिए टीवी डांस शो फेम गली गर्ल्स ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया साथ ही प्रेरणा समाजोत्थान समिति के इस शानदार आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।