NEWS: विकास की और बढ़ता नागदा शहर, नपाध्यक्ष गेहलोत ने कहां- अम्रत 2.0 योजनांतर्गत डलेगी सीवरेज लाइन, पढ़े खबर
विकास की और बढ़ता नागदा शहर, नपाध्यक्ष गेहलोत ने कहां- अम्रत 2.0 योजनांतर्गत डलेगी सीवरेज लाइन, पढ़े खबर
रिपोर्ट- बबलू यादव
नागदा। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति संतोष ओपी गेहलोत के नेतृत्व में गत दिनों पार्षद साथियों के साथ भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, उपायुक्त से भेंट कर नागदा नगर के लिए सीवरेज अनुदान राशि के लिए मांग की गई थी। जिसके अंतर्गत 75 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है। जिसकी डीपीआर शीघ्र तैयार कर सभागीय कार्यालय के माध्यम से प्रेषित करने के निर्देश दिए
नपाध्यक्ष संतोष ओपी गेहलोत ने बताया कि, 20 दिसम्बर को नागदा नगर की समस्या मंत्री की समक्ष एवं पत्र के माध्यम से अवगत कराया। शासन द्वारा विषय को गम्भीरता से लेते हुए पत्र क्र. 595 दिनांक- 25.01.2023 से सीवरेज योजना हेतू डीपीआर शीघ्र तैयार कर शासन को भेजने की स्वीकृति प्रदान की। इस विषयक अमृत 2.0 योजना में 75 करोड़ रुपए की डीपीआर तैयार कर शासन को भेज कर योजना को स्वीकृत कराकर रूप देगे।
नपा उपाध्यक्ष सुभाष चंद शर्मा ने बताया कि, नागदा 1:50 लाख वाली आबादी वाला शहर है। शहर में आये दिन नाली चोक होती है। साथ ही वर्षाकाल में भी निचली बस्तियों में पानी भराव की समस्या होती है। इसलिए शहर में सीवरेज योजना की आवश्यकता थी। सीवरेज योजना स्वीकृत होने पर भाजपा पार्षदगण ने मा मुख्यमंत्री महोदय, नगरीय प्रशासन मंत्री महोदय, आयुक्त महोदय, सांसद अनिल फिरोजिया, राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त सुल्तान सिंह शेखावत, पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत, जितेंद्र गेहलोत, लालसिंह रणावत, जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला, डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान और सीएम अतुल का आभार व्यक्त किया।