NEWS: लाडली बहना योजना, विधायक परिहार पहुंचे ग्राम चीताखेड़ा-दलपतपुरा, स्वीकृति पत्र किये वितरित, शिविर में ग्रामीणों को मिला निःशुल्क इलाज, पढ़े खबर
लाडली बहना योजना, विधायक परिहार पहुंचे ग्राम चीताखेड़ा-दलपतपुरा, स्वीकृति पत्र किये वितरित, शिविर में ग्रामीणों को मिला निःशुल्क इलाज, पढ़े खबर
नीमच। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना महिला सशक्तीकरण के लिए नींव का पत्थर साबित होगी। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं के खाते में प्रतिमाह एक हजार रूपये म.प्र. सरकार की ओर से डाले जाएंगे। इस राशि का उपयोग बहनें अपनी देनिक आवश्यकताओं की पूर्ति एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास में कर सकेगी। उन्हे अपने छोटे मोटे खर्च के लिए पति पर निर्भर नही होना पडेगा।
उक्त बातें नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा गुरूवार को जीरन क्षैत्र के ग्राम चिताखेड़ा एवं दलपतपुरा में लाडली बहनाओं को स्वीकृति पत्र वितरित करते समय कही, यहां आयोजित आयुष के शिविर में ग्रामीणों को निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराए जाने हेतु शिविर का भी आयोजन किया। जिसमे ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की निःशुल्क जांचे एवं विभाग की ओर से दवाइयों का वितरण किया। प्रारम्भ में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
तत्पश्चात परिहार ने कहा कि, आयुष का इलाज ऐसा इलाज है, जिसका कोई रिएक्शन नही होता साथ ही ये सस्ता भी होता है, मुख्यमंत्री द्वारा ब्लॉक स्तर पर गांव गांव में इस प्रकार के केम्प लगाकर निःशुल्क दवाइया एवं जांचे करके लोगो को सुविधाएं दी जा रही है। आज आपके भय्या मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा अपनी बहनों को लाडली बहना के स्वीकृति पत्र भिजवाए है, उन्होंने बेटी को लाडली बनाया व पैदा होने से विवाह तक का जिम्मा म.प्र. की सरकार उठा रही है।
विधवा व परित्यक्ताओं को भी 1 हजार रुपये महीना देना प्रारंभ कर दिया है, प्रधानमन्त्री जी द्वारा बहनों को निःशुल्क गेस उज्जवला योजना में देने का काम किया, घर घर में इज्जत घर बनवाये ओर जिले को ओडीएफ किया 1 माह तक सरकार द्वारा जनसेवा अभियान के तहत घर बैठे 168 प्रकार की योजनाओं के घर बैठे प्रमाण पत्र बनाने जैसे कई जनकल्याणकारी कार्य भाजपा सरकार ने किए।
उन्होने अपना संदेश देते हुए कहा कि, आगामी 10 जून से लाडली बहनाओं के खाते में राशि जमा होना प्रारम्भ हो जायेगी इस दिन सभी महिलाएं अपने अपने घरों पर दीपक जला व रंगोली बनाकर कर उत्सव मनाये व अपने भाई मुख्यमंत्री शिवराज को धन्यवाद दें । उनके द्वारा यंहा उपस्थित लाडली बहनाओं का पुष्वर्षा कर स्वागत किया। तदपश्चात लाडली बहनाओं को प्रतीकस्वरूप स्वीकृति पत्र भी वितरित किये।
इस अवसर पर जीरन तहसीलदार सलोनी पटवा, सरपँच अवन्ति बाई दक्षिण मंडल अध्यक्ष मधु राजोरा, मंडल महामंत्री शुभम शर्मा, मनोहर सिंह सोलंकी, रजनीश शर्मा, लोकेश चांगल, मनोहर रावत, हस्तीमल सुथार आयुष अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में बहने उपस्थित रही। उक्त जानकारी नीमच विधायक मीडिया प्रबंधक आनंद लोधा ने दी।