NEWS: नगर परिषद पिपलियामंडी की विशेष बैठक संपन्न, जनता के हित वाले प्रस्ताव को मिली मंजूरी, जल्द होंगे ये विकास कार्य, पढ़े खबर

नगर परिषद पिपलियामंडी की विशेष बैठक संपन्न, जनता के हित वाले प्रस्ताव को मिली मंजूरी, जल्द होंगे ये विकास कार्य, पढ़े खबर

NEWS: नगर परिषद पिपलियामंडी की विशेष बैठक संपन्न, जनता के हित वाले प्रस्ताव को मिली मंजूरी, जल्द होंगे ये विकास कार्य, पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर

पिपलियामंडी। नगर परिषद में बुधवार को परिषद की विशेष बैठक संपन्न हुई। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष इंदिरा सुनील देवरिया द्वारा सभी पार्षदों का स्वागत किया। जिसके बाद बैठक की शुरुवात हुई, और विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा कर सर्वानुमति से 7 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गयी। साथ ही बैठक में प्रस्तुत सभी नामांतरण प्रकरणों को यथावत रख आगामी बैठक में रखने हेतु निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष इंदिरा सुनील देवरिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आरती गरवाल, विधायक प्रतिनिधि लोकेश कराड़ा, उपाध्यक्ष भारत सिंह सोनगरा, सभापति कमल गुर्जर, ललित कसेरा, श्रवण चौहान, वंदना कमल तिवारी, संगीता संजय धनोतिया, पार्षदगण संतोष गोवर्धननाथ योगी, विष्णुबाला कन्हैयालाल कराड़ा, बलराम सोलंकी, धापूबाई अशोक कोहली, माया भूपेंद्र  महावर, सरफराज मेव, बाबू मंसूरी, उपयंत्री राजेश उपाध्याय, राजस्व प्रभारी सुनिल साहु, महावीर जैन व निकाय कर्मचारी उपस्थित रहेंI

यह प्रस्ताव मंजूर- 

कायाकल्प अभियान अंतर्गत पुराना बिजली ऑफिस मार्ग, शिव मंदिर होते हुए पोरवल धर्मशाला तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य  की प्राप्त दर स्वीकृत।

रेल्वे फाटक पर अंडर ब्रिज निर्माण कराने हेतु प्रस्ताव शासन को भेजने हेतु स्वीकृत।

वार्ड- 06 के पार्षद बलराम सोलंकी द्वारा प्रस्तुत आवेदन अनुसार टीलाखेडा शमशान घाट के पास नाला/पुलिया निर्माण कार्य हेतु प्राप्त आवेदन स्वीकृतI

वार्ड- 09 सर्वे नंबर 7/2 में निकाय को आवंटित भूमि पर वायर फेंसिंग कार्य करने हेतु स्वीकृत I

भीम आर्मी, जिला संयोजक के प्रस्तुत आवेदन अनुसार नगर में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा हेतु स्वीकृत I

वार्ड- 10 के पार्षद संगीता संजय धनोतिया द्वारा प्रस्तुत आवेदन अनुसार नगर में रजा टोडरमल की प्रतिमा लगाने हेतु स्वीकृतिI

सफाई कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत आवेदन अनुसार अनाज अग्रिम राशि प्रदाय करने की स्वीकृतिI