BIG NEWS : शादी समारोह में शामिल होने गए राजेश नागदा, जब वापस आएं बाहर, तो नहीं मिली बाइक, तलाशने के बाद पहुंचे कैंट थाने, चोरी की शिकायत कराई दर्ज, पुलिस जुटी जांच में, घटना माहेश्वरी भवन के बाहर की, पढ़े खबर

शादी समारोह में शामिल होने गए राजेश नागदा

BIG NEWS : शादी समारोह में शामिल होने गए राजेश नागदा, जब वापस आएं बाहर, तो नहीं मिली बाइक, तलाशने के बाद पहुंचे कैंट थाने, चोरी की शिकायत कराई दर्ज, पुलिस जुटी जांच में, घटना माहेश्वरी भवन के बाहर की, पढ़े खबर

नीमच। शहर के मुख्य बाजार में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे एक व्यक्ति की बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना के बाद चोरी गई बाइक के मालिक कैंट थाने पहुंचे और आवेदन के माध्यम से अपनी शिकायत पुलिस को दर्ज कराई, बाइक चोरी होने की यह घटना रविवार देर शाम की शहर के माहेश्वरी भवन के बाहर की बताई जा रही है। 

शहर के उपनगर नीमच सिटी निवासी शिकायतकर्ता राजेश पिता ओमप्रकाश नागदा 43 ने पुलिस को श्किायत करते हुए बताया कि, वें रविवार देर शाम अपनी बाइक क्रमांक- एमपी.44.एमटी.8993 से माहेश्वरी भवन में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गए थे। जब वे समारोह से वापस बाहर आएं तो उनकी बाइक नहीं मिली। काफी तलाशने के बाद बाइक चोरी होने की घटना सामने आई। जिसके बाद राजेश नागदा कैंट थाने पहुंचे और शिकायती आवेदन दिया। जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।