BIG NEWS : बैग ने नशा लेकर खड़े तस्कर, गश्त करती पुलिस ने घेरा, फिर खुला स्मगलिंग का राज, मादक पदार्थ की खैप जप्त, तो चार आरोपी भी गिरफ्तार, ये कार्यवाही निम्बाहेड़ा पुलिस की, पढ़े खबर

बैग ने नशा लेकर खड़े तस्कर

BIG NEWS : बैग ने नशा लेकर खड़े तस्कर, गश्त करती पुलिस ने घेरा, फिर खुला स्मगलिंग का राज, मादक पदार्थ की खैप जप्त, तो चार आरोपी भी गिरफ्तार, ये कार्यवाही निम्बाहेड़ा पुलिस की, पढ़े खबर

चित्तौड़गढ़। कोतवाली निंबाहेड़ा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 53 किलो 660 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि, अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कार्यवाही हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत अधिकाधिक कार्यवाही हेतू  सरीता सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ, बद्रीलाल राव वृताधिकारी निम्बाहेड़ा एवं रामसुमेर पु.नि. थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा के निर्देशन में दिनांक- 07 फरवरी फरवरी को कन्हैयालाल उप निरीक्षक मय जाप्ता एएसआई सुरज कुमार, हैडकानि हरविन्दर सिह, कानि. जगदीश अमीत, विजय सिंह, हेमन्त और चालक शंकरलाल की टीम का गठन किया गया। 

टीम द्वारा गस्त के दौरान जलिया बाईपास तिराया पर पहुंचे। जहां चार व्यक्ति पिछे पिठु बैग लटकाये हुए खडे थे। जिन्होंने पुलिस वाहन व पुलिस जाप्ता को बावर्दी देखकर एकदम भागने का प्रयास किया, तो इंचार्ज थाना कन्हैयालाल उ.नि मय जाप्ता द्वारा पुलिस वाहन से नीचे उतरकर उक्त चारो व्यक्तियो को बमुश्किल घेरा देकर रोककर यथास्थिति में रहने की हिदायत दी। 

फिर पवन कुमार पिता बिशनदास जाति रविदास (32), गुरूप्रित सिह पिता रवीन्द्र सिंह (28) निवासी ढीलो बस्ती थाना वर्धमान जिला भटिण्डा (पंजाब), परसाराम पिता बाबुलाल जाति बिश्नोई (35) निवासी चिरढाणी थाना पिपाड सीटी और पुनमदास पिता ओमदास (20) निवासी दासो का बास सिलारी पुलिस थाना बिलाडा जिला जोधपुर के कब्जे शुदा चार बेगों से कुल 53 किलो 660 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा जप्त कर आरोपियों को गिरफतार किया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।