BIG NEWS : जमीन का बंटवारा, और हिस्सा लेने की चाह, हैवान बने युवक ने अपने ही पिता को उतारा मौत के घाट, ऐसे कर दी जघन्य हत्या, पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, आरोपी राजु धनगर गिरफ्तार, ये घटना गरोठ थाना क्षेत्र की, पढ़े खबर

जमीन का बंटवारा

BIG NEWS : जमीन का बंटवारा, और हिस्सा लेने की चाह, हैवान बने युवक ने अपने ही पिता को उतारा मौत के घाट, ऐसे कर दी जघन्य हत्या, पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, आरोपी राजु धनगर गिरफ्तार, ये घटना गरोठ थाना क्षेत्र की, पढ़े खबर

मंदसौर। एसपी अभिषेक आनंद (भा.पु.से.), के निर्देशन में एवं गरोठ एएसपी श्रीमती हेमलता कुरील एवं गरोठ एसडीओपी विजय कुमार के मार्गदर्शन में गरोठ थाना प्रभारी हरीश मालवीय के कुशल नेतृत्व में टीम द्वारा 24 घण्टे के अन्दर हत्यारे बेटे राजु उर्फ राजाराम धनगर को गिरफ्तार कर अन्धे कत्ल का खुलासा करने में सफलता मिली।

दिनांक 02-03.07.2025 की मध्य रात्रि को ग्राम कछालिया निवासी बालाराम पिता नग्गा धनगर (65) की उसके साठखेडा कछालिया रोड पर स्थित खेत पर बने टीन शेड मे रात्रि मे अज्ञात व्यक्ति द्वारा टीन शेड मे रखे फावडे व अन्य कृषि उपकरण से गम्भीर चोंट पहुंचाकर हत्या की गई। जिस पर मर्ग क्रमांक 49/25 धारा 194 बीएनएसएस जांच मे लिया गया व अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना गरोठ पर अपराध क्रमांक 276/2025 धारा 103, 238 बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया था।

प्रकरण की विवेचना के दौरान मामले के गंभीर सनसनी खेज होने से विवेचना के दोरान मृतक के परिजनो से चर्चा करने पर उनके द्वारा बताया कि खेत पर बने टीन शेड मे रात्रि मे मृतक बालाराम व उसका बडा पुत्र राजु उर्फ राजाराम धनगर दोनो सो रहे थे तथा सुबह पिता बालाराम का शव टीन शेड मे मिलने व पुत्र राजु धनगर वहा नही मिलने पर पुलिस टीम द्वारा संदेही राजु धनगर की तलाश कर आज दिनांक 04.07.2025 को आरोपी राजु धनगर को हिरासत में लिया गया तथा थाना पर पुछताछ के उपरांत आरोपी के द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी राजु धनगर को गिरफ्तार किया। मामले में गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय गरोठ में पेश कर पृथक से पुलिस रिमांड लेकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाती है।

घटना का कारण आरोपी राजु धनगर ने पुछताछ पर बताया कि पिता बालाराम धनगर के द्वारा जमीन का बटवारा नही करने व हिस्सा नही देने कारण दोनो में रात्रि मे बोलचाल होकर विवाद होने पर खेत पर बने टीन शेड मे रखे फावडे व अन्य कृषि उपकरण से पिता बालाराम धनगर को सिर व पैरो मे गम्भीर चोंट पहुंचाकर हत्या करना स्वीकार किया। तथा मोके से फरार होना बताया।

गिरफ्तार आरोपी का नाम-  

राजु धनगर पिता बालाराम (36) निवासी कछालिया थाना गरोठ जिला मंदसौर (म.प्र.)

सराहनीय कार्य- 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक हरीश मालवीय थाना प्रभारी गरोठ, उनि. जितेंद्र सिंह चौहान, उनि. मांगीलाल चोहान, सउनि बलवानसिंह देवडा, प्रआर जीवनसिंह, आर जीवन जयपाल, आर नरेंद्र परिहार, आर कमलसिंह, आर कुलदीप, आर बलराम, आर संजय देंतवार, आर रामकरण, आर योगेश धनगर, आर रणजीतसिंह, आर चालक शैतान एवं थाना गरोठ टीम का सराहनीय योगदान रहा।