NEWS: फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन, इस टीम ने मारी बाजी, जीत का खिताब किया अपने नाम, पढ़े खबर
फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन, इस टीम ने मारी बाजी, जीत का खिताब किया अपने नाम, पढ़े खबर
रिपोर्ट- महेंद्र अहीर
नीमच। नगर पालिका द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज संपन्न हुआ है। जिसमे ग्वालटोली फुटबॉल क्लब 4-0 से जीत का खिताब अपने नाम किया। फुटबॉल प्रतियोगिता के इस आयोजन का समापन स्वतंत्रता दिवस पर हुआ।
आपकों बता दें कि, फाइनल मैच में ईगल फुटबॉल क्लब और ग्वालटोली फुटबॉल क्लब के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें ग्वालटोली फुटबॉल क्लब को 4-0 से विजय मिली। वहीं विजेता टीम को पुरस्कार वितरित किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, समाजसेवी संतोष चोपड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह चूड़ियां और सुरेंद्र सेठी सहित नगर पालिका के पार्षद जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या मे शहरवासियों इस दौरान शामिल रहे।