NEWS: रानी अवंति बाई की जन्म जयंती, उपनगर बघाना में निकला भव्य चल समारोह, लोधी समाज ने मनाया जश्न, पढ़े खबर
रानी अवंति बाई की जन्म जयंती, उपनगर बघाना में निकला भव्य चल समारोह, लोधी समाज ने मनाया जश्न, पढ़े खबर
नीमच। मंगलवार को रानी अवंतिका बाई की जन्म जयंती है। जिस पर शहर के उपनगर बघाना में लोधी युवा संगठन ने भव्य चल समारोह निकाला। समारोह के दौरान समाज जन हाथ मे तिरंगा और भगवा ध्वज लिए चल रहे थे। वहीं इस बीच एक छोटी बच्ची रानी अवंतिका बाई के रूप मे घोड़े पर सवार होकर चल रही थी।
गौरतलब है कि सन 1857 की क्रांति और देश की आजादी में रानी अवंती बाई लोधी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया था। आपको बता दे कि, मध्य प्रदेश की धरती में जन्मी रानी अवंती बाई लोधी के 191 वे जन्म जयंती उपनगर बघाना में बड़ी धूमधाम से मनाई गई।
इस मौके पर मंगलवार की दोपहर 3:00 बजे बघाना के पठारी स्थित भैरव मंदिर पर रानी अवंती बाई को पुष्पाजंलि अर्पित की गई जिसके बाद यहां से डीजे बैंड बाजे और घोड़ा बग्गी के साथ नया बाजार, होली चौक फतेह चौक होता हुआ नगर के प्रमुख मार्गो से निकला। इस दौरान समाज जनों में अपार उत्साही देखा गया. आपको बता दे कि स्थानीय लोधा समाज द्वारा हर साल यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।