NEWS: जेल से छूटने के बाद बंशी गुर्जर ने की नई जिंदगी की शुरूआत, अपराधों से तौबा, सनानत से नाता, मनासा क्षेत्र में समाजसेवा में भागीदारी, समाज उतरा पक्ष में, डीएसपी से मुलाकात, पढ़े खबर

जेल से छूटने के बाद बंशी गुर्जर ने की नई जिंदगी की शुरूआत

NEWS: जेल से छूटने के बाद बंशी गुर्जर ने की नई जिंदगी की शुरूआत, अपराधों से तौबा, सनानत से नाता, मनासा क्षेत्र में समाजसेवा में भागीदारी, समाज उतरा पक्ष में, डीएसपी से मुलाकात, पढ़े खबर

नीमच। फर्जी एनकाउंटर में जिस बंशी गुर्जर का नाम उछला था, वही बंशी गुर्जर मनासा क्षेत्र में सनातन धर्म की रक्षा कर रहा है और समाजसेवा के कार्यों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहा है। जेल से छूटने के बाद बंशी गुर्जर ने नई जिंदगी की शुरूआत की, कुछ तथाकथित लोग उसे शराफत की जिंदगी जीने नहीं दे रहे है। यह बात शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे गुर्जर समाज के पदाधिकारियों ने डीएसपी वैशाली सिंह को कहीं। एसपी अमित तोलानी की अनुउपस्थिति में गुर्जर समाज के लोगों ने डीएसपी के समक्ष अपनी बात रखी। 

समाजजनों ने बताया कि बंशी गुर्जर बदल गया है। पहले वह आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था, दो वर्ष पहले वह जेल से छूटकर आया और अपराध की दुनिया से कोसों दूर है। कुछ दिनों पूर्व बंशी गुर्जर के खिलाफ बडकुआ के इदरिश ने जमीन हथियानें की झूठी शिकायत दर्ज करवाई, जबकि इदरिश खुद उसके भाईयों की जमीन हथियाना चाहता था। उसके भाई खलील और आरिफ ने बंशी गुर्जर को जमीन बेची तो वह झूठी शिकायतें कर बंशी गुर्जर को बदनाम कर रहा है। बंशी गुर्जर ने एक संदेश समाज के समक्ष पेश किया है।

अपराध जगह से तौबा कर वह खेती कर अपने परिवार का जीवन यापन कर रहा है। समाजसेवा के हर कार्यक्रम में वह बढचढकर हिस्सा लेता है। बंशी गुर्जर ने खुद बदलकर यह साबित कर दिया कि जेल में रहकर व्यक्ति सुधर सकता है और छूटने के बाद अपराधों से दूर रहकर वह खुशहाल जिंदगी बीता सकता है। गुर्जर युवा महासभा के अध्यक्ष मदन गुर्जर ने बताया कि बंशी गुर्जर को बदनाम करने का षडयंत्र रचा गया है, जिसका भंडाफोड हो चुका है। नेक और शराफत की जिंदगी जी रहे बंशी गुर्जर के साथ पूरा समाज खडा है। 

अक्सर यह माना जाता है कि अपराधी जेल काटने के बाद फिर अपराध करता है, लेकिन बंशी गुर्जर ने ठीक विपरीत किया। अपने व्यक्तित्व को निखारकर समाजसेवा में जुटा। बीते दो वर्ष के दौरान हर वर्ग में बंशी गुर्जर ने अमिट छाप छोडी है। इसी से तिलमिलाकर कुछ कथित आपराधिक प्रवृत्ति के लोग बंशी गुर्जर की शिकायत कर रहे है। इस अवसर पर शिवम गुर्जर, मनोहर गुर्जर, वीरू गुर्जर सहित कई समाजजन मौजूद थे।

खुद शिकायकर्ता अपराधिक गतिविधियों में लिप्त- 

गुर्जर समाज के पदाकारियों ने बताया कि, बडकुआं के जिस इदरिश नामक व्यक्ति ने शिकायत की है, वह खुद भाईयों की जमीन हडपना चाहता था। वह खुद अपराधिक गतिविधियों में लिप्त है। इसकी पुलिस जांच करें तो कई खुलासें होंगे। बंशी गुर्जर ने जेल से छूटने के बाद नई जिंदगी की शुरूआत की है, जेल में बंद उन कैदियों के लिए बंशी गुर्जर प्रेरणादायक है। बंशी गुर्जंर हर धार्मिक गतिविधियों में आगे रहते है।