NEWS : नीमच के गर्ल्स कॉलेज में पहुंचा रेड रिबिन क्लब, फिर हुआ ये भव्य आयोजन, इन्होंने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां, विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन, पढ़े खबर
नीमच के गर्ल्स कॉलेज में पहुंचा रेड रिबिन क्लब, फिर हुआ ये भव्य आयोजन
युवा दिवस - शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में युवा दिवस के अवसर पर रेड रिबन क्लब द्वारा एड्स जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन.के. डबकरा द्वारा फीता काटकर किया गया। प्रदर्शनी की खास विशेषता यह रही कि उक्त प्रदर्शनी में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा विभिन्न गतिविधियों अंतर्गत बनाए गए पोस्टर्स स्लोगन डिजिटल बैनर्स शॉर्ट मूवी हस्त चित्रकला फेस पेंटिंग आदि को बड़े ही कलात्मक रूप में प्रस्तुत किया गया जिसने प्रदर्शनी का अवलोकन करने वाले प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह छात्र हो या शिक्षक सभी का ध्यान अपनी और आकृष्ट किया।
जैसा कि हम सभी जानते हैं शासन के निर्देशानुसार 1 दिसंबर 2023 से 15 दिसंबर 2023 तक महाविद्यालय में विश्व एड्स पखवाड़े का आयोजन किया गया था उसमें आयोजित विभिन्न गतिविधियों में सहभागिता कर अपनी उत्कृष्ट अभिव्यक्ति का परिचय देने वाली छात्राओं को इस अवसर पर प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से किया गया था जिसमें महाविद्यालय की लगभग 130 छात्राओं ने अपनी प्रशंसनीय व सकारात्मक उपस्थिति दर्ज कराकर पुनः महाविद्यालय को गौरवान्वित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. बिना चौधरी, डॉ. साधना सेवक, डॉ. अल्केश जायसवाल एवं प्रो. विजय वधवा द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन कर छात्रों द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की गई। कार्यक्रम का संचालन प्रदर्शनी आयोजन समिति सदस्य श्रीमती कुसुम मालवीय एवं दिव्या अग्रवाल द्वारा किया गया एवं आभार अभिव्यक्ति रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉ. रश्मि वर्मा द्वारा की गई।