BIG NEWS: 28 जनवरी को जिला प्रशासन-पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, फिर कलेक्टर कार्यालय के बाहर बालकिशन धाकड़ का धरना, अब मामले में नया मोड़, ADM नेहा मीना का बड़ा बयान...! किये कई बड़े खुलासे, पढ़े ये खबर
28 जनवरी को जिला प्रशासन-पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, फिर कलेक्टर कार्यालय के बाहर बालकिशन धाकड़ का धरना, अब मामले में नया मोड़, ADM नेहा मीना का बड़ा बयान...! किये कई बड़े खुलासे, पढ़े ये खबर
नीमच। जिले के ग्राम कवाई में बीते दिनों हुई कार्यवाही के बाद बालकिशन धाकड़ सहित अन्य लोगों द्वारा जिला कलेक्टोरेट कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी मामले को लेकर जिला अपर कलेक्टर नेहा मीना का बड़ा बयान सामने आया है। जिसके बाद इस पूरे वाक्ये में एक नया मोड़ आता दिखाई दे रहा है।
जानकारी के अनुसार जिला एडीएम नेहा मीना ने अपने एक बयान में कहां कि, संबंधित व्यक्ति पर कई मुकदमे दर्ज है। जिसमे एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत भी संबंधित के खिलाफ प्रकरण दर्ज होना पाया गया। उक्त के द्वारा 125 बीघा शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा किया गया था। जिसे विधिवत कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
एडीएम मीना ने कहां कि, यदि संबंधित व्यक्ति नपती करवाना चाहते है, तो विधिवत रूप से लोक सेवा केंद्र के माध्यम से सीमांकन का आवेदन प्रस्तुत करें। लेकिन आज दिनांक तक उनके द्वारा कोई आवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया।
गौरतलब है कि, बीती दिनांक- 28 जनवरी की सुबह करीब 5 बजे जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के आलाधिकारी टीमों सहित नीमच जिले की सिंगोली तहसील के ग्राम कवाई पहुंचे थे। यहां संयुक्त कार्यवाही करते हुए कुल 40 बीघा भूमि, जिस पर चने की फसल थी। उसे अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस भूमि की कीमत दो करोड़ रूपये बताई जा रही है।