IPL क्रिकेट सट्टा : एक्शन में खाकी, दबिश में धराया जितेन्द्र, उगला करण का नाम, अब बुक्कियों-सटोरियों में हड़कंप, छुपने की भी तैयारी, कौन देता I.D, और कहां ठिकाना, क्या अब ये भी पुलिस की राडार पर...! कई राज उजागर, पिपलियामंडी में अवैध सट्टे के कारोबार पर बड़ा खुलासा, पढ़े ये खबर

में खाकी, दबिश में धराया जितेन्द्र, उगला करण का नाम, अब बुक्कियों-सटोरियों में हड़कंप, छुपने की भी तैयारी, कौन देता I.D, और कहां ठिकाना, क्या अब ये भी पुलिस की राडार पर...! कई राज उजागर, पिपलियामंडी में अवैध सट्टे के कारोबार पर बड़ा खुलासा, पढ़े ये खबर

IPL क्रिकेट सट्टा : एक्शन में खाकी, दबिश में धराया जितेन्द्र, उगला करण का नाम, अब  बुक्कियों-सटोरियों में हड़कंप, छुपने की भी तैयारी, कौन देता I.D, और कहां ठिकाना, क्या अब ये भी पुलिस की राडार पर...! कई राज उजागर, पिपलियामंडी में अवैध सट्टे के कारोबार पर बड़ा खुलासा, पढ़े ये खबर

रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा / नरेंद्र राठौर  

मंदसौर। जहां एक और आईपीएल किक्रेट का दौर चल रहा है, तो वहीं दुसरी और बुक्की व सटोरिये भी आईपीएल में लगने वाले सट्टे को लेकर अपनी अवैध गतिविधियां संचालित कर रहे है, ऐसे में मंदसौर जिला पुलिस कप्तान अनुराग सुजानिया के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस लगातार आईपीएल किक्रेट के इसी अवैध सट्टे और सटोरियों के खिलाफ कार्यवाही भी कर रही है, लेकिन पुलिस की कार्यवाही के बीच कुछ सटोरिये ऐसे भी है, जो अपने अवैध काले कारोबार को लगातार संचालित कर रहे है, और खाकी की नजरों से अब तक बचे हुए है। पर माना जा रहा है कि, अब पुलिस की टीमे जल्द ही इन पर भी शिकंजा कस सकती है। 

पहले पुलिस की कार्यवाही पर एक नजर- 

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात पिपलियामंडी चौकी प्रभारी अभिषेक बौरासी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने ग्राम खात्याखेड़ी के पास दबिश दी गई। इस दौरान आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुए जितेन्द्र प्रजापत नामक युवक को गिरफ्तार किया गया। साथ ही आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 2 हजार 500 रूपये नगदी सहित मोबाइल व डायरी बरामद की। जिसमे सट्टे का लेखाजोखा था। 

जब पुलिस द्वारा उक्त आरोपी से पुछताछ की गई, तो उसने बताया कि, उसे सट्टा संचालित करने की ऑनलाइन आईडी मल्हारगढ़ निवासी करण अठवाल नामक व्यक्ति ने दी है। फिर पुलिस ने करण अठवाल के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए उसकी तलाश भी शुरू की है। 

आखिर कौन है करण अठवाल...! 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस करण अठवाल को पुलिस ने प्रकरण में आरोपी बनाया है, वह क्षेत्र के नामी बुक्कियों में से एक है। सट्टे के काले कारोबार से उसने अब तक लाखों रूपयों की अवैध कमाई की, अपने शुरूवाती दिनों में यह भी एक सटोरियां ही था, लेकिन जब इसे रूपयों का लालच होने लगा, तो धीरे-धीरे यह बुक्की बन गया, और अपने नीचे के लोगों को ऑनलाइन आईडी बांटकर सटोरियों के रूप में काम कराने लगा। 

सुत्र बताते है कि, इसके द्वारा क्षेत्र के कई युवाओं को कम समय में ज्यादा रूपये कमाने का लालच देकर उन्हें आईडी उपलब्ध कराई, और अवैध क्रिक्रेट सट्टे की इस काली दुनिया में उतारा गया। ऐसे में यह युवाओं को रूपये कमाने का लालच तो दे ही रहा है। साथ ही उनके भविष्य को भी इसने दांव पर लगा दिया। अब उन्हीं के जरियें करण अठवाल लगाईवाल और खाईवाल का काम करते हुए बुक्की बनकर अनाब-शनाब रूपया कमा चुका है, और कमा रहा है।

सूत्रों का कहना है कि, पुलिस द्वारा जिस बुक्की करण अठवाल पर प्रकरण दर्ज किया गया है। पिछले साल आईपीएल में भी रतलाम पुलिस ने मंदसौर जिले में दस्तक दी थी, और उक्त करण अठवाल को उठाया था, इसके बावजूद भी करण के हौसले इतने बुलंद है कि, यह इस बार भी बुक्की की तर्ज पर आईपीएल पर युवाओं से दांव लगवा रहा है, और हाईलेवल बुक्की बन बैठा है।

करण के साथ कई बुक्की भी आईपीएल में सक्रिय...! 

करण के जीरों से हीरों बनने की कहानी तो सुत्रों ने हम तक पहुंचा ही दी, लेकिन सूत्रों ने कुछ और ऐसे राज भी खोले है, जो अब तक पिपलियामंडी के कई क्षेत्रों में दफन थे। हमारे पास सूत्रों के हवाले से कई ऐसे नाम पहुंचे है, जो युवाओं के भविष्य को किक्रेट की काली दुनिया का रूख करा रहे है, और उनकी जिदंगी को अंधकार में डाल रहे है। साथ ही कई ऐसी जगहों के नाम भी सामने आए है। जहां मानों पुलिस की नाक के नीचे दिन-रात ये सटोरियों बैठकर क्रिकेट सट्टे पर दांव पर दांव लगाते है। 

सूत्रों से जो जानकारी हम तक पहंची है। उसमे सामने आया कि, बुक्की करण अठवाल के अलावा क्षेत्र में एक बड़ा बुक्की भी आईपीएल 2023 में सक्रिय है। जिसके आगे करण तो मानों जैसे पानी कम चाय हो। मीडिया सूत्रों के मुताबिक वह और कोई नहीं, बल्कि क्षेत्र में ही मौजूद दिन-रात बाजार में दिखने वाला घोठोल पेरल्यों है, जो अब तक करोड़ों रूपये आईपीएल सट्टे की काली कमाई से अर्जित कर चुका है। 

सूत्र बताते है कि, इन दोनों के अलावा गोपोल्यों, गौमत, टेरूण और मन्नो भी है। जो बुक्की की तर्ज पर क्षेत्र में सक्रिय है, और युवाओं को अवैध सट्टे की लत लगाकर खुद के घरों को काले कमाई के नोटों से भर रहे है। हालांकि पिपलियामंडी पुलिस ने जो कार्यवाही बीती रात की है, उससे ऐसा लगता है कि, पुलिस को एक बड़ा सुराग हाथ लग गया, जिससे आने वाले दिनों में पुलिस के हाथ क्षेत्र में मौजूद अन्य सटोरियों और बुक्कियों की गिरेबान तक भी पहुंच सकते है। 

सटोरियों ने इन क्षेत्रों को बनाया ठिकाना- 

सूत्रों का कहना है कि, पिपलियामंडी नगर के बीचों बीच कई काॅलोनियां, मोहल्ले और बाजार ऐसे भी है। जहां ये सटोरियों कभी दिन तो कभी रात में ऑनलाइन आईडी से सट्टा लगाते है, और जब तक हार जीत तय नहीं हो जाती, तब तक यही जमे रहते है। सूत्रों की माने तो इन क्षेत्रों में पिपलियामंडी नगर की चौपाटी, फाटक के पास मौजूद गली, मोहल्लों और काॅलोनियों में मौजूद निजी घर, प्रताप काॅलोनी, कृषि उपज मंडी क्षेत्र, ईट भट्टा क्षेत्र और अजय टाॅकिज सहित अन्य क्षेत्र भी शामिल है। 

पुलिस हर चुनौती को करती है पूरा- 

आपकों बता दें कि, मंदसौर पुलिस कप्तान अनुराग सुजानिया अपने और पुलिस के कार्य के प्रति काफी सख्त माने जाते है, वह अपराध ओर अपराध करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने पर विश्वास रखते है, ऐसे में जिले में मौजूद थानों की पुलिस भी एसपी के निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए अपराधों और अवैध गतिविधियों पर लगातार लगाम भी कस रही है। इसी के चलते बीती रात पिपलियामंडी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। 

ऐसे में माना जा रहा है कि, आने वाले कुछ दिनों में पुलिस द्वारा अवैध आईपीएल सट्टे के खिलाफ और भी कई कार्यवाहियां की जा सकती है। जिसमे कई सटोरियों और बुक्कियों का अवैध साम्राज्य ढेर हो सकते है।