BIG NEWS : जिला कलेक्टर के निर्देश, और खनिज विभाग का बड़ा एक्शन, डंपर और ट्रैक्टर सहित ये पांच वाहन जप्त, इन थाना क्षेत्रों में की कार्यवाही, पढ़े खबर

जिला कलेक्टर के निर्देश

BIG NEWS : जिला कलेक्टर के निर्देश, और खनिज विभाग का बड़ा एक्शन, डंपर और ट्रैक्टर सहित ये पांच वाहन जप्त, इन थाना क्षेत्रों में की कार्यवाही, पढ़े खबर

नीमच। जिला कलेक्टर दिनेश जैन के आदेशानुसार एडीएम लक्ष्मी गामड़ के निर्देशानुसार, डिप्टी कलेक्टर डॉ. रश्मि श्रीवास्तव के नेतृत्व में सहायक खनिज अधिकारी गजेन्द्र सिंह डावर, टीम एवं नायब तहसीलदार सलोनी पटवा द्वारा अवैध परिवहन, भण्डारण, उत्खनन के विरूद्ध नीमच और जावद क्षेत्र में प्रभावी कार्यवाही की। 

इस दौरान खनिज रेत, गिट्टी, खण्डा का अवैध परिवहन में संलिप्त 05 वाहनों को मध्य प्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत जप्त किया गया। उक्त वाहनों को पुलिस थाना नीमच सिटी  एवं जावद की अभिरक्षा में जिला कलेक्टर के आगामी आदेश/निर्देश तक सुरक्षार्थ खड़ा किया है। 

ट्रेक्टर क्रमांक- MP.44.AB.6597, डम्पर क्रमांक- RJ.09.GA.6104, ट्रेक्टर क्रमांक- MP.45.AC.1143, ट्रेक्टर क्रमांक- RJ.09.RC.3202 और ट्रेक्टर क्रमांक- MP.44.AB.7605 को जप्त किया है।