NEWS : मंदसौर पुलिस कप्तान अभिषेक आनंद ने ली बैठक, समंस/वारंट तमिल के संबंध में चर्चा, इन्हें दिए विशेष दिशा निर्देश, पढ़े खबर
मंदसौर पुलिस कप्तान अभिषेक आनंद ने ली बैठक

मंदसौर। रविवार को एसपी अभिषेक आनंद और एवं एएसपी के द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम पर न्यायालय से प्राप्त समंस/वारंट के शत प्रतिशत तामीली के संबंध में जिला मंदसौर के समस्त थानों पर तैनात समंस तथा वारंट मुंशी व चलानी मुंशी तथा न्यायालय में कोर्ट कार्य करने वाले कोर्ट मोहर्रिर की मीटिंग ली। कार्यो की समीक्षा कर न्यायालय से जारी होने वाले ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही पद्धति में जारी समंस/वारंट के निष्पादन हेतु समझाईश देकर विशेष दिशा निर्देश दिए।
इसी तारतम्य में जिन थानों के द्वारा निष्पादन में रुचि नहीं ली जा रही है, उन्हें चेतावनी भी दी। साथ ही वर्ष के अंतिम समय होने से लंबीत चालान समयावधि में न्यायालय पेश करने हेतु एवं खात्मा व खारजी प्रकरण स्वीकृत कराये जाने हेतु निर्देशित किया। समंस तथा वारंट में निष्पादन में कोर्ट में चालान पेश करने में तथा खात्मा खारजी न्यायालय में स्वीकृति में आने वाली समस्याओं के बारे में भी विस्तृत चर्चा की जाकर समुचित समाधान किया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में आहूत उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर गौतम सोलंकी तथा डीसीआरबी शाखा प्रभारी ASI कमल सिंह राठौर, सीसीटीएनएस प्रभारी प्रआर राकेश यादव एवम जिले के समस्त थानों में पदस्थ संबंध वारंट व चालानी मुंशी तथा माननीय न्यायालय में पदस्थ कोर्ट मोहरीर उपस्थित रहे।