NEWS: ग्राम धनेरियाकलां में एक शाम खाटू वाले के नाम, भव्य भजन संध्या का आयोजन शनिवार को, मशहूर भजन गायक करेंगे शिरकत, कार्यक्रम के क्या रहेगा खास...! पढ़े ये खबर

ग्राम धनेरियाकलां में एक शाम खाटू वाले के नाम, भव्य भजन संध्या का आयोजन शनिवार को, मशहूर भजन गायक करेंगे शिरकत, कार्यक्रम के क्या रहेगा खास...! पढ़े ये खबर

NEWS: ग्राम धनेरियाकलां में एक शाम खाटू वाले के नाम, भव्य भजन संध्या का आयोजन शनिवार को, मशहूर भजन गायक करेंगे शिरकत, कार्यक्रम के क्या रहेगा खास...! पढ़े ये खबर

नीमच। जिले में एक शाम फिर से खाटू वाले के नाम होने जा रही है। ग्राम धनेरियाकलां में बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाने के साथ विराट भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। 

जानकारी के अनुसार ग्राम धनेरियाकलां में दशहरा उत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को बाबा श्याम की विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। भजन संध्या का आयोजन गांव की नई आबादी स्थित पठारी मैदान में रात्रि 8 बजे से प्रभु की इच्छा तक होगा। आपकों बता दें कि, आयोजन के दौरान नीमच के कमलेश सैन, मंदसौर के हर्ष शर्मा और उदयपुर के विशाल काटवा भजन गायक एक से बढ़कर एक आकर्षक भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। 

भजन संध्या के अलावा रावण दहन भी होगा। साथ ही विशाल मेले का आयोजन भी यहां किया जाएगा। जिसमे बच्चों एवं बड़ों के मनोरंजन के झूले, खाने-पीने की स्टाॅल और खिलोने आदी की व्यवस्था भी होगी। मेले के भव्य आयोजन में इच्छुक व्यक्ति दुकाने और स्टाॅल लगाने के लिए अपनी बुकिंग कराने के लिए पंकज राठौर और दिनेश मारू से मोबाइल नंबर- 98935-08279 पर संपर्क करें।