NEWS: ग्राम परोत पिपलिया में दिखा रसेल वाइपर सांप, इलाके में दहशत, फिर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम, किया ये बड़ा रेस्क्यू, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर
ग्राम परोत पिपलिया में दिखा रसेल वाइपर सांप, इलाके में दहशत, फिर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम, किया ये बड़ा रेस्क्यू, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर
मनासा। शुक्रवार को सुबह मनासा उप वन मंडल अधिकारी मनासा आर आर परमार को दूरभाष पर सूचना मिली कि सुनील प्रजापति निवासी परोत पिपलिया वाले के कुए पर जहरीला रसेल वाइपर साँप है। जिस से दहशत का माहौल बना हुआ है।
उप वन मंडल अधिकारी मनासा ने तुरंत मामला संज्ञान में लेते हुए वन विभाग की रेस्क्यू टीम को मौकास्थल भेजा। रेस्क्यू टीम ने 1 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद जहरीले रसैल वाईपर साँप को सुरक्षित पकड़ा। रसल वाइपर लगभग 5 फीट लंबा व 5 किलो वजनी है।
जिसको सुरक्षित गांधी सागर अभ्यारण क्षेत्र में प्राकृतिक पर्यावास में छोड़ा गया। रेस्क्यू टीम में रेस्क्यू प्रभारी मिट्ठू सिंह चंद्रावत वाहन चालक प्रेम सिंह गौड़ एवं आत्माराम मीणा का सहयोग सराहनीय रहा।