BIG NEWS : आंतरी बुजुर्ग के ग्रामीणों की मांग पर जांच दल गठित, अब नियमानुसार होगी कार्यवाही, आखिर भूख हड़ताल पर क्यों बैठे ये लोग, पढ़े खबर

आंतरी बुजुर्ग के ग्रामीणों की मांग पर जांच दल गठित

BIG NEWS : आंतरी बुजुर्ग के ग्रामीणों की मांग पर जांच दल गठित, अब नियमानुसार होगी कार्यवाही, आखिर भूख हड़ताल पर क्यों बैठे ये लोग, पढ़े खबर

नीमच। मनासा एसडीएम पवन बारिया ने बताया कि, ग्राम आंत्रीबुजुर्ग के ग्रामवासियों के द्वारा मांग की जा रही है कि, स्वामित्व योजनांतर्गत कार्यवाही निष्पक्ष रूप से नही की गई। अतः स्वामित्व योजनांतर्गत दावें आपत्तियों की पुनः जांच कर तीन दिवस में नायब तहसीलदार टप्पा-कुकडेश्वर को प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु रामदयाल शर्मा राजस्व निरीक्षक कुकडेश्वर, कन्हैयालाल धनगर पटवारी नलवा, माता दिन पाठक, पटवारी मोकड़ी मोहनलाल मालवीय, पटवारी भाटखेड़ीखुर्द का दल गठन किया। इस जांच दल द्वारा जांच रिपोर्ट प्रस्तुत होनें पर नियमानुसार आगे की कार्यवाही की जावेगी।

गौरतलब है कि, ग्राम आत्री बुजुर्ग में ग्रामीण भूख हड़ताल पर बैठे है। बीती 24 अगस्त को मनासा नायब तहसीलदार रूप सिंह राजपूत ने ग्रामीणों से मुलाकात करने के साथ ही चर्चा की। इसी दौरान तहसीलदार ने कहां था कि, अगर कोई पात्र व्यक्ति छूट गया है, तो उसकी जांच हेतु पृथक से दल गठित कर जांच करवाए जाने की बात कहते हुए आश्वासन दिया गया। साथ ही ग्रामीणों से भूख हड़ताल समाप्त किए जाने की बात भी कहीं थी। सोमवार को फिर नायब तहसीलदार नवीन चलोत्रे द्वारा ग्राम आत्री बुजुर्ग में भूख हड़ताल पर बैठे लोगों से चर्चा की।