BIG NEWS : भाजपा का राज, और रतनगढ़ थाना पुलिस की नाकामी, महिलाओं के साथ खुलेआम लूट की घटनाएं, कानून व्यवस्था हुई लाचार, आमजन में दहशत का माहौल, कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार का बड़ा आरोप, पढ़े खबर
भाजपा का राज
रतनगढ़। भाजपा के राज में रतनगढ़ के आसपास क्षेत्रों में खुलेआम लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही है। रतनगढ़ थाना क्षेत्र में महिलाएं सुरक्षित नहीं है, निरंतर हो रही घटनाओं से आमजन में दहशत बैठ चुकी है। पुलिस प्रशासन लुटेरों व चोरों के आगे लाचार व बेबस नजर आ रहा है, हालत ये हो रहे है कि महिलाओं का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है।
इस संबंध में जनहित में आवाज उठाते हुए कांग्रेस के प्रदेश सचिव सत्यनारायण पाटीदार ने बताया कि कांकरिया तलाई से झरकियां महादेव होकर सीधा रतनगढ़ पहुंच मार्ग है । झरकिया महादेव से रतनगढ़ के बीच सालभर में महिलाओं के साथ 6 से 7 खुलेआम लूट की घटनाएं हो चुकी है। वहीं मोडिया महादेव में क्षेत्र में भी इसी प्रकार की एक घटना हो चुकी है। नीम का खेड़ा व सांडा क्षेत्र में भी चोरी की घटनाएं हो चुकी है। वहीं दो दिन पूर्व रतनगढ़ नगर में रात्रि 8 बजे ही चोर आ गए लोगो ने चिल्ला चोट करी तो भाग निकले। 6 से 7 लूट की घटनाओं को साल भर से अधिक होने आए है लेकिन पुलिस प्रशासन लुटेरों को पकड़ने में नाकाम नजर आ रहा है। कानून व्यवस्था लाचार हो गई है, इस क्षेत्र की पुलिस दूसरे कामों में व्यस्त रहती है जनता की सुरक्षा की उन्हें कोई परवाह नहीं है।
रतनगढ़ क्षेत्र के टीआई की नाकामी के कारण क्षेत्र में खुलेआम लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही है, अपराध बढ़ते जा रहे है। कांग्रेस नेता सतनारायण पाटीदार ने कहा कि बीते साल भर में 8 से अधिक लुट के घटनाएं रतनगढ़ थाना क्षेत्र में हुई है जिसमें दो घटनाएं तो दो दिन पूर्व की है। उन सभी घटनाओं में आज तक लुटेरों को, चोरों को पुलिस पकड़ने में नाकाम रही है या यूं कहे कि पुलिस प्रशासन की लुटेरों को पकड़ने में कोई रुचि नहीं है । वे एक भी घटना को आज तक ट्रेस नहीं कर पाए। जब की डिजिटल युग में कई सूचना तंत्र है, मोबाइल लोकेशन से, सीसीटीवी कैमरे, फुटेज में जानकारी मिल सकती है, चोरों और लुटेरों को पकड़ने के लिए सारी व्यवस्थाएं है लेकिन रतनगढ़ का पुलिस विभाग लुटेरों को पकड़ने में कोई रुचि नहीं दिखा रहा है। रतनगढ़ पुलिस विभाग की नाकामी से आज दिन तक एक भी घटना का पर्दाफाश नहीं किया जा सका है।
क्लिक करें, और हमारे व्हाट्सप्प चैनल को ज्वाइन करें-
इस संबंध में सत्यनारायण पाटीदार ने जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर मामले से अवगत करवाया व रतनगढ़ क्षेत्र के पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली से भी अवगत करवाया। अब पाटीदार एसपी नीमच से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उक्त मामले पर विस्तार से चर्चा करेंगे। पाटीदार ने बताया कि जब तक लुट की घटनाओं का पर्दाफाश नहीं होगा और लूट की घटनाएं बंद नहीं होगी, इसके लिए जनहित में उनको धरना प्रदर्शन भी करना पड़ा तो भी वो करेंगे।