BIG NEWS : मनासा नगर में 50वें हनुमान चालीसा का पाठ, रिद्धि-सिद्धि गणपति मंडल ने नेतृत्व में हुआ भव्य कार्यक्रम, सैकड़ों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, पढ़े खबर

मनासा नगर में 50वें हनुमान चालीसा का पाठ

BIG NEWS : मनासा नगर में 50वें हनुमान चालीसा का पाठ, रिद्धि-सिद्धि गणपति मंडल ने नेतृत्व में हुआ भव्य कार्यक्रम, सैकड़ों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, पढ़े खबर

मनासा। मूसलाधार बारिश के बीच मंगलवार की रात्रि को रिद्धि-सिद्धि गणपति मंडल द्वारा सनातन मंडल के सानिध्य में 50 वे हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ के आयोजन में इतनी बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी की आयोजकों के चेहरो पर खुशिया छलक पड़ी क्यों की हनुमान चालीसा पाठ के शुरू होते ही मूसलाधार बारिश होने लगी थी आयोजन की व्यापक तैयारियां करने वाले रिद्धि सिद्धि गणपति मंडल परिवार का उत्साह बरसात के कारण मायूस सा हो गया था, पर कहते हे की किसी अच्छे कार्य को करने में भावना ठीक हो तो ऊपरवाला भी साथ देता हे कुछ ऐसा ही रिद्धि सिद्धि गणपति मंडल के साथ हुआ। अचानक बरसात थम सी गई और हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। रिद्धि सिद्धि परिवार के सदस्यों ने कार्यकम की शुरुआत गणपति की प्रतिमा व हनुमान के चित्र पर दीप प्रज्वलित के साथ माल्यार्पण कर की। 

सनातन मंडल के राजकुमार मारू ने गजानन मेहर करो गणपति की वंदना के शानदार शुरुआत की ए दुख भंजन मारुति नंदन सुनलो मेरी पुकार विनती बारम्बार..., कमलेश विजयवर्गीय ने चारभुजा का नाथ जोडू हाथ, शरण में तेरी आया हु लावणी गा कर माहौल को भक्ति मय कर डीएस ओम सोनी ने अपनी चिरपरिचित आवाज में राम कहानी सुनाते हुवे भक्तो में जोश भर दिया। सामूहिक से गाए गए। 

इस भजन कीर्तन की हे रात बाबा आज थाने आणो है... भजन पर  मंडल परिवार को नाचने पर मजबूर कर दिया। राजकुमार मारू के साथ साथियों ने हनुमान चालीसा सामूहिक पाठ के गायन में उपस्थित भक्तों के सुर ने पाठ को गरिमामय बना दिया। कार्यक्रम में सुंदर भजनों को महावीर बैंड ने अपने संगीत से सजाया। रिद्धि सिद्धि गणपति मंडल के संरक्षक गोपाल सोड़ानी के मार्ग दर्शन में युवा चर्चित बसेर, सर्वेश सोड़ानी, दिव्य पंचारिया, हर्ष विजयवर्गीय, प्रयास माहेश्वरी, हर्ष सोनी, अर्प्रियंत मोदी, अंशुल सोनी, शुभम विजयवर्गीय आदि सदस्यों ने अपने प्रयासों से कार्यक्रम को सफल बनाया।

51वा समूहिक पाठ निपानिया गुरुजी के सानिध्य में  किया जाएगा- 

रामस्नेही सम्प्रदाय के युवा संत चेतनराम जी के गत  वर्ष स्थानीय रामद्वारा में आयोजित  चातुर्मास के दौरान   रामजी महाराज के मार्गदर्शन सनातन मंडल के द्वारा रामद्वारा में ही सामूहिक हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ के आयोजन की शुरुआत हुई थी  इस एक वर्ष में नगर के अनेक  मंदिरों ,धर्मस्थलों पर प्रति मंगवार को हनुमान सामूहिक पाठ सफलता पूर्वक  किया जाने लगा सनातन  को मजबूत करने को लेकर  इस धार्मिक  में हर मंगलवार भक्तों की संख्या बढ़ती ही जा रही हे।50वे हनुमान चालीसा पाठ के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने के बाद हनुमान चालीसा सामूहिक पाठ के सफलता पूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने पर नगर के मुख्य बाजार गांधी चौक में 9 सितंबर मंगलवार को आयुर्वेद मर्मज्ञ, निपानिया गुरुजी 1008 संत सांवलिया सुरेशानंद महाराज के आशीर्वचन व सानिध्य में सनातन मंडल द्वारा गांधी चौक व्यापारी संगठन द्वारा 51 वा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का विशाल कार्यक्रम रखा गया है। इस धार्मिक कार्यकम की सफलता के लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई हे।