NEWS: जीरन क्षेत्र से राजस्थान में अवैध परिवहन, पुलिस ने कार्यवाही में घेरी पिकअप, एक आरोपी गिरफ्तार, क्या है मामला...! पढ़े ये खबर
जीरन क्षेत्र से राजस्थान में अवैध परिवहन, पुलिस ने कार्यवाही में घेरी पिकअप, एक आरोपी गिरफ्तार, क्या है मामला...! पढ़े ये खबर
नीमच। जिला कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा पशुओं के चारा की व्यवस्था को लेकर भूसा का परिवहन कर अन्यत्र न ले जानके को लेकर रोक लगायी गई है। जिसे लेकर एसपी अमित तोलानी द्वारा भूसा का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर उस पर कार्यवाही करने के निर्दैश दिये गये है।
जिसके पालन में एएसपी सुंदरसिंह कनेश, सीएसपी फूलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी कन्हैया लाल दांगी के नेतृत्व में बोलेरो पिकअप क्रमांक- आरजे.35.जीए.1842 से चालक विक्रम पिता सद्दू बंजारा (22) निवासी ग्राम गोपालपुरा थाना रठांजना जिला प्रतापगढ को गेंहु का भूसा जीरन क्षेत्र से राजस्थान परिवहन करते पाया गया।
इस पर अपराध क्रमांक- 136/2023 धारा- 188 भादवि का कायम कर उक्त बोलेरो को भूसा सहित जब्त कर कार्यवाही की गई है। जिसका प्रकरण बनाकर न्यायालय मे पेश किया जा रहा है।
महत्वपुर्ण योगदान-
उक्त कार्यवाही में उनि आर.सी खंडेलवाल, प्रआर रामप्रसाद, आरक्षक श्याम व्यास, राजाराम, सैनिक पर्वत सिंह और सैनिक तक्षराज का महत्वपुर्ण योगदान रहा।