OMG ! जिस चबूतरे पर बैठते लोग, आज वहीं विशालकाय पेड़ हुआ धराशाही, क्या आज भी था कोई मौजूद, मामला- मनासा क्षेत्र का, पढ़े ये खबर
जिस चबूतरे पर बैठते लोग, आज वहीं विशालकाय पेड़ हुआ धराशाही, क्या आज भी था कोई मौजूद, मामला- मनासा क्षेत्र का, पढ़े ये खबर
रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। मनासा-लासुर रोड़ पर रविवार दोपहर ग्राम भाटखेड़ी के समीप नई आबादी में 300 साल से भी अधिक पुराना भारी विशालकाय बरगद का पेड़ का एक हिस्सा टूटकर अचानक से रोड़ के बीच जा गिरा। जिससे लासुर-मनासा रोड़ के दोनों तरफ जाम लग गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने ट्रैक्टर सहित अन्य साधन से घंटों कड़ी मेहनत के बाद बरगद के पेड़ के आधे हिस्से को रोड से हटाया व रोड़ को चालू किया।
आज बिना आंधी-तूफान के अचानक से टूटकर गिरे बरगद के पेड़ से लोग हक्का-बक्का रह गए, क्योंकि इस विशालकाय बरगद के नीचे रोजाना कई लोग और पशु चबूतरे पर बैठे रहते हैं। लेकिन गनीमत यह रही कि, घटना के दौरान कोई व्यक्ति या पशु पेड़ के नीचे मौजूद नहीं था। और नाही कोई इस दोरान सड़क से गुजरा नहीं तो और बड़ा भयावह हादसा हो सकता था।