NEWS : NSSG ग्रोपु पहुंचा ग्राम हरीपुरा, इस शासकीय विद्यालय के बच्चों को दिये स्वेटर व टोपे, तो इनका मिला सहयोग, पढ़े खबर
NSSG ग्रोपु पहुंचा ग्राम हरीपुरा
नीमच। नगर समस्या सुझाव ग्रुप के गर्म वस्त्र वितरण अभियान के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय, हरीपुरा में सोमवार को ग्रुप सदस्य प्रो एनके डबकरा के पिताजी स्व. छगनलाल डबकरा की स्मृति में स्कूली बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया। एनएसएसजी ग्रुप द्वारा ऊनी टोपियां भी बांटी गई।
नगर समस्या सुझाव ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल सोनू ने कहा कि ठंढ के इस मौसम में ड्रेस के ऊपर स्वेटर का होना जरूरी है। लेकिन, बच्चे अलग अलग रंग के स्वेटर पहन कर आते है। जिसको एक रंग में स्मार्ट दिखने के लिए सभी बच्चों को एक रंग का स्वेटर स्व. डबकरा की स्मृति में दिया जा रहा। साथ ही ग्रुप के चल रहे गर्म वस्त्र अभियान के तहत ऊनी टोपे भी बच्चों को पिनाये गये।
स्वेटर वितरण से पूर्व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान एनएसएसजी ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल सोनू, प्रोफेसर एनके डबकरा, अनिता डबकरा, बरखा खण्डेलवाल, स्कूल प्रभारी वीना गोरपडे, शिक्षिका अनुराधा भटनागर आदि मौजूद थी।