NEWS: विकसित भारत संकल्प यात्रा के दूसरे चरण का शुभारंभ, रामपुरा में विशेष कार्यक्रम संपंन्न, अधिकारियों ने इन्हें योजनाओं से कराया अवगत, समस्याओं के निराकरण का भी दिया आश्वासन, पढ़े रुपेश सारू की खबर
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दूसरे चरण का शुभारंभ
रामपुरा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दुसरा चरण का भव्य शुभारंभ मंगलवार को रामपुरा नगर में हुआ। दोपहर करीब 1 बजे शासकीय अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि प्रद्युमन मारू एवं अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर मलयार्पण कर एवं कन्या पूजन कर किया गया। फिर अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रद्युमन मारू ने कहा कि, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई इस संकल्प यात्रा का उद्देश्य शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को हर वर्ग और प्रत्येक हितग्राही तक पहुंचना है। जिसमें हितग्राहियों को विभिन्न विभागों में आ रही समस्याओं का निराकरण हो। इसीलिए संबंधित विभागों के कर्मचारी भी यात्रा में उपस्थित हो रहे हैं, और मौके पर ही समस्याओं का निराकरण हो सकें। ऐसी योजनाओं के विचार मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार ही चल रहे है।
कार्यक्रम में नपाध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र जागीरदार, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष आबिद अली सैय्यद, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश जैन सहित पदाधिकारीगण, पार्षदगण, विभिन्न विभागों के कर्मचारी, छात्र छात्राएं एवं नागरिक उपस्थित रहें। अंत में आभार सीएमओ केएल सूर्यवंशी ने माना।