NEWS: जिला पंचायत CEO गुरु प्रसाद ने किया ग्राम पंचायतों का निरीक्षण, गांवो में पर्याप्त साफ-सफाई बरतने के दिए निर्देश, पढ़े खबर
जिला पंचायत CEO गुरु प्रसाद ने किया ग्राम पंचायतों का निरीक्षण, गांवो में पर्याप्त साफ-सफाई बरतने के दिए निर्देश, पढ़े खबर
नीमच। जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद द्वारा सोमवार को जनपद मनासा की विभिन्न ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया गया। जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत बरखेड़ा में शासन की योजनाओं का लाभ मिलने के संबंध में जानकारी ली तथा पंचायत द्वारा करवाए गए कार्यो की गुणवत्ता, साफ सफाई, पीने के पानी की व्यवस्था के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा कर जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने प्रगतिरत नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण कर नाले के अंतिम छोर पर वाटर ट्रीटमेंट यूनिट बनाने के निर्देश सहायक यंत्री एवं उपयंत्री को दिए जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत नलवा में गौशाला निर्माण, चारागाह विकास कार्य, सुदूर सड़क निर्माण कार्यो का मौका निरीक्षण कर उक्त कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश सरपंच, सचिव को दिए।
गुरु प्रसाद नेग्राम पंचायत पावटी, नलवा, कुण्डला, कुन्दवास, में नालियों की साफ-सफाई नही होने, सड़क किनारे पर गंदगी पाए जाने पर सरपंच, सचिव को निर्देश दिए गए कि गांव में स्वच्छता अभियान में चलाएऔर प्रत्येक गॉव में नालीयों की सफाई करवाये तथा सड़क किनारे ओर अन्य सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी कचरे को उठवाये।
जिला पंचायत सीईओ ने गांव ढाणी ग्राम पंचायत कुन्दवासा में चौपाल पर आयुष्मान कार्ड पंजीयन, पेंशन योजना के बारे में ग्रामीणों से तथा बच्चों से विघालय के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर अति. सीईओ जिला पंचायत अरविंद डामोर आरईएस कार्यपालन यंत्री आरजी गुप्ता, उपयंत्री, सरपंच, सचिव अन्य अधिकारीकर्मचारी उपस्थित थे।