NEWS: मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान, नपाध्यक्ष संतोष ओ.पी गेहलोत ने किया द्वितीय शिविर का शुभारंभ, आमजन को ऐसे मिलेगा लाभ, पढ़े खबर
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान, नपाध्यक्ष संतोष ओ.पी गेहलोत ने किया द्वितीय शिविर का शुभारंभ, आमजन को ऐसे मिलेगा लाभ, पढ़े खबर
रिपोर्ट- बबलू यादव
नागदा। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत विभिन्न विभागों की योजना के पात्र हितग्राहियों के लिए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत वार्डवार सर्वे किया गया। इस अभियान अंतर्गत द्वितीय शिविर का दिनांक 20 अक्टूबर गुरुवार को नपाध्यक्ष संतोष ओ.पी. गेहलोत ने हम्मालों की धर्मशाला में लगे शिविर का शुभारंभ किया।
इसी प्रकार वार्ड क्र. 10 से 18 नारायण मागलिक परिसर पाल्या रोड़ पर आयोजित होगा। वार्ड क्र. 19 से 27 में डे केयर सेंटर श्रीराम कॉलोनी में आयोजित होगा। वार्ड क्र. 28 से 36 भारत कामर्स विद्यालय बिरलाग्राम में आयोजित किया जाएगा। हितग्राहियों अपने आवेदन प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक शिविर में विभिन्न विभागों के आवेदन जमा कर सकेंगे।
नपाध्यक्ष संतोष ओ.पी. गेहलोत ने कहा कि, मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत लगाए जा रहे शिविर में अंतिम पंक्ति में बैठे हुए व्यक्ति को भी शासन की योजनाओ का का लाभ मिलेगा। हर व्यक्ति किसी ना किसी योजना का पात्र हितग्राहि होगा। इस दौरान नपा सांसद प्रतिनिधि ओपी गेहलोत, नपा उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, पार्षद सतीश कैथवास, मुख्य नपाधिकारी सी.एस जाट, नीलेश रघुवंशी सहित अन्य नपाकर्मी उपस्थित रहें।