BIG NEWS: सर्कुलेशन से बाहर दो हजार के नोट, अब नीमच मंडी पर पड़ा असर, किसानों और व्यापारियों के बीच ये कैसी उलझन, किसके माथे पर चिंता की लकीरे...! पढ़े ये खबर

सर्कुलेशन से बाहर दो हजार के नोट, अब नीमच मंडी पर पड़ा असर, किसानों और व्यापारियों के बीच ये कैसी उलझन, किसके माथे पर चिंता की लकीरे...! पढ़े ये खबर

BIG NEWS: सर्कुलेशन से बाहर दो हजार के नोट, अब नीमच मंडी पर पड़ा असर, किसानों और व्यापारियों के बीच ये कैसी उलझन, किसके माथे पर चिंता की लकीरे...! पढ़े ये खबर

रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा / महेंद्र अहीर

नीमच। बीते दिनों भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लिए गए निर्णय ने आम जनता को पहले चैका दिया था। फिर पूरी जानकारी समझ आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन इस चैप्टर के क्लोज होने के बाद अब प्रदेश की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी में किसानों और व्यापारियों के बीच भी 2 हजार के नोटों को लेकर असमंजस्य की स्थिति शुरू हो गई, ऐसे में दोनों ही वर्ग कहीं ना कहीं थोड़े परेशान भी नजर आ रहे है। 

जानकारी के अनुसार दो हजारों के नोटों को वापस लेने की घोषणा के बाद नीमच मंडी में जो भी किसान उपज लेकर आते है, और नीलामी के बाद जब व्यापारी के पास अपनी राशि लेने जाते है, तो व्यापारी द्वारा उन्हें दो हजार के नोट दिए जाते है, लेकिन नोटों को हाथों में लेने से पहले किसान सोचता है, फिर असंमजस्य की स्थिति पैदा हो जाती है। किसान उपज नीलामी के बाद छोटी राशि लेने में तो नहीं कतराते है, लेकिन राशि अगर ज्यादा को तो वे मानों जैसे एक बार तो दो हजार के नोट लेने से इन्कार सा करने लगते हो...! 

वहीं मामले को लेकर व्यापारियों की माने, तो अगर कम उपज की एवज में राशि कम देनी होती है, तो कोई परेशानी नहीं है, लेकिन उपज ज्यादा हो, और राशि भी ज्यादा हो, तो किसानों को कुछ नोट दो हजार के दिए जाते है। 

उदाहरण- 

व्यापारियों के नजरिये से अगर देखा जाए, तो अगर किसी किसान ने अपनी उपज नीलाम की, और उसकी राशि 20, 30 या 40 हजार है, तो किसानों को यह राशि 500 के नोटों में देने में कोई परेशानी है। पर अगर नीलाम उपज की राशि 70 व 80 हजार या एक लाख रूपये है, तो उसमें करीब 10 से 20 हजार रूपये तो किसानों को दो हजार के नोटों में ही गिनकर देना होंगे। 

हालांकि इस असंमजस्य की स्थिति को भी व्यापारियों और किसानों ने अपनी आपसी सहमति से सुलझा ही लिया है, और ऐसे में अब थोड़ी परेशानी है। जिसका हल आने वाले दिनों में निकल ही जाएगा। 

गौरतलब है कि, बीते दिनों हजार की सबसे बड़ी करेंसी को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक ने बड़ा फैसला लिया था। इस दौरान 2 हजार रुपये का नोट लीगल टेंडर तो रहेगा, लेकिन इसे सर्कुलेशन से बाहर कर दिया जाएगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के बैंकों को सलाह दी कि, 2 हजार रुपये के नोट को तत्काल प्रभाव से जारी करना बंद कर दिया जाए, 'क्लीन नोट पॉलिसी' के तहत रिजर्व बैंक ने ये फैसला लिया है।