SHOK SANDESH : श्रीमती गोपीदेवी वलेचा का निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना आज शाम को
श्रीमती गोपीदेवी वलेचा का निधन
नीमच। अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि, स्व. श्री कन्हैयालालजी वलेचा की धर्मपत्नी पत्नि व जीवन, मुकेश की माताजी, राजकुमार, देवीदास, घनश्याम (गोल्ड प्रोपर्टी) गुलाबराय की भाभीजी, दिव्यांश, कुणाल, अक्षत की दादीजी, शैलेन्द्र कुमार, मनोज, अजय, निखिल, संजय (न.पा.), गौरव, अंकुर की काकीजी श्रीमती गोपीदेवी वलेचा का स्वर्गवास दिनांक- 29 जुलाई को हो गया है।
जिनका उठावना दिनांक- 31 जुलाई 2024, बुधवार को शाम 5 बजे श्री भाग्येश्वर मंदिर (आलमचन्द्र हाल) पर रखा गया है।
(महिलाओं की बैठक भी यहीं पर रखी गयी है।)
फर्म : समस्त वलेचा परिवार, नीमच
शोकाकुल : गोल्ड प्रोप्रर्टी ब्रोकर श्रीराम दुध पार्लर, राज फास्ट फुड ऋषभ इन्टरप्राईजेस, अंजलि फास्ट फुड, जीवन टी स्टॉल