NEWS: चौरसिया समाज ने धूमधाम से मनाया नागपंचमी पर्व, महिलाओं का सम्मान, तो बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित, पढ़े खबर

चौरसिया समाज ने धूमधाम से मनाया नागपंचमी पर्व, महिलाओं का सम्मान, तो बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित, पढ़े खबर

NEWS: चौरसिया समाज ने धूमधाम से मनाया नागपंचमी पर्व, महिलाओं का सम्मान, तो बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित, पढ़े खबर

नीमच। हर साल की तरह इस वर्ष भी नागपंचमी के अवसर पर नीमच चौरसिया समाज दुवारा नागपंचमी के पर्व को चौरसिया दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दिलीप परिहार, सांसद प्रतिनिधि आदित्य मालू को आमंत्रित किया गया। सुबह से ही समाज में उत्साह की लहर थी। तीन नए अध्यक्ष समाज को मिले। 

जानकारी के अनुसार मनोहर चौरसिया चूढ़ीगली, आदर्श चौरसिया महिला मंडल की मीना मनीष सिटी एवं विनय चौरसिया को बघाना युवा मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई। सास्कृतिक कार्यक्रम बच्चों की फैंसी ड्रेस और डांस के साथ-साथ प्रतिभा वान बच्चों का सम्मान भी किया। बुजुर्ग महिलाओं का भी सम्मान कर उनसे आशीर्वाद लिया गया। महिलाओं की भी कई तरह की प्रतियोगिता हुई। 

समाज अपनी आवंटित सामाजिक भूमि पर भी जाकर नाग पूजन और भूमि पूजन कर भव्य शिवमंदिर व काशी निर्मित नागचंद्रेश्वर भगवान की भव्य प्रतिमा नागेश्वर धाम धर्मशाला स्थापित करने का प्रस्ताव पास किया