BIG NEWS: कैलाश ने कहां- उज्जैन जा रहा हूं... फिर रेलवे ट्रैक पर मिली लाश, पाइलेट ने दी सूचना, तो मौके पर पहुंची पुलिस, अब जांच शुरू, मामला- भवानीमंडी का, पढ़े विशाल श्रीवास्तव खबर
कैलाश ने कहां- उज्जैन जा रहा हूं... फिर रेलवे ट्रैक पर मिली लाश, पाइलेट ने दी सूचना, तो मौके पर पहुंची पुलिस, अब जांच शुरू, मामला- भवानीमंडी का, पढ़े विशाल श्रीवास्तव खबर
झालावाड़। जिले के भवानीमंडी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां ट्रैन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया। घटना बुधवार सुबह करीब 7 बजे की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 7 बजे देहरादून एक्सप्रेस ट्रैन के पायलेट ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी कि, एक व्यक्ति ट्रैन की चपेट में आ गया है। सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची, और घायल युवक को उपचार के लिए भवानीमंडी अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस जांच में मृतक की पहचान दसखेली निवासी 42 वर्षीय कैलाश पिता जुझार सैन के रूप में हुई, जिसके बाद अस्पताल में मृतक का पीएम हुआ, और शव परिजनों को सौंपा गया।
वहीं मृतक युवक के पिता जुझार सैन का कहना है कि, कैलाश सुबह करीब 7 बजे उज्जैन जाने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन पता नहीं था कि, उसकी मौत की खबर आ जाएगी।
इनका कहना-
आरपीएफ पुलिस के अनुसार घटना कालवा रेलवे फाटक से करीब 100 मीटर की दूरी पर हुई है। घटना की सूचना ट्रैन के पायलेट ने स्टेशन मास्टर को दी थी। और उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि मामले में पुलिस द्वारा गंभीरता से जांच की जा रही है।