NEWS: कंजार्डा चौकी पुलिस की बैसदा गांव में दबिश, 1.50 क्वींटल सुखा महुआ और 200 लीटर लहान किया नष्ट, पढ़े खबर
कंजार्डा चौकी पुलिस की बैसदा गांव में दबिश, 1.50 क्वींटल सुखा महुआ और 200 लीटर लहान किया नष्ट, पढ़े खबर
मनासा। वर्तमान में पुलिस मुख्यालय द्वारा नशा मुक्ति, अवैध शराब मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत एसपी सूरज कुमार वर्मा द्वारा जिले में अवैध शराब की तस्करी/निर्माण रोकने व कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में एएसपी सुंदर सिंह कनेश मनासा एसडीओपी सुश्री यशस्वी शींदे के कुशल निर्देशन में चौकी प्रभारी कंजार्डा व टीम द्वारा बैसदा गांव में अलग-अलग जगहों पर दबीश देकर 1.50 क्वींटल सुखा महुआ एवं 200 लीटर लहान नष्ट करने की कार्यवाही की।
पुलिस चौकी पर मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई की ग्राम बैसदा में कुछ लोग नाले के पास अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब बनाने वाले है, तथा शराब बेचने जा रहे है सुचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा बैसदा गाँव में दबीश देकर नाले के पास से 1.50 क्वींटल सुखा महुआ एवं लगभग 200 लीटर लहान नष्ट करने में सफलता प्राप्त की है।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी सुश्री हर्षिता सावरिया, एपीसी अमृत कुमार तिर्की, प्रआर नवीन तिवारी, कैलाश भाटी, आरक्षक मुकेश मच्छार, विजय काटकर रही। समरथ दांगी और सुनिल गेहलोत की प्रमुख भुमिका रहीं।