NEWS: रचना फाउंडेशन महिला उद्यमी मेला 3 अगस्त को, ये कार्यक्रम होंगे आयोजित, तो लक्की ड्रा के साथ विजेताओं को मिलेंगे पुरस्कार, पढ़े खबर
रचना फाउंडेशन महिला उद्यमी मेला 3 अगस्त को, ये कार्यक्रम होंगे आयोजित, तो लक्की ड्रा के साथ विजेताओं को मिलेंगे पुरस्कार, पढ़े खबर
नीमच। शहर की जानी मानी सामाजिक संस्था रचना फाउंडेशन के तहत रचना राइजिंग क्लब द्वारा दिनांक 3 अगस्त बुधवार को स्थानीय रोटरी क्लब में सावन उत्सव और मेले का आयोजन किया जा रहा है । जिसकी विशेष बात यह है कि यह महिलाओं का, महिलाओं के लिए, महिलाओं के द्वारा लगाया जाने वाला अनूठा मेला है
क्लब अध्यक्ष संध्या नायर ने बताया कि इस मेले में क्लब द्वारा महिला आत्मनिर्भरता के लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाने के प्रयास हेतु स्थानीय महिला उद्यमियों द्वारा-राखी साडिय़ाँ, सूट्स, बेडशीट्स जन्माष्टमी की पोशाके, श्रंगार प्रसाधन, क्रोकरी, होम मेड चॉकलेटस, विभिन्न तरह के फूड आदि की स्टाल्स लगाई जाएगी। साथ ही पर्यावरण के प्रति सजग रहते हुए विभिन्न पौधों की खूबसूरत नर्सरी भी मेले में आकर्षण का केंद्र रहेगी।
सचिव ऋतू धानुका ने जानकारी दी कि इस सावन उत्सव में महिलाओं और बच्चों की रचनात्मकता को विकसित करने हेतु राखी मेकिंग और फलाहारी व्यंजन बनाने की सर्व वर्ग के लिए खुली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा।
कोषाध्यक्ष स्वीटी खंडेलवाल ने बताया कि इस उत्सव में हाउजी गेम, और भी मजेदार गेम्स खिलाये जाएंगे। साथ ही इस उत्सव में लकी ड्रा भी निकला जायेगा। प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के साथ सांत्वना जिसमें आकर्षक पुरस्कार दिए जायेंगे।