BIG NEWS : नीमच के इन क्षेत्रों में पहुंची सीएमओ बामनिया, जाना सफाई व्यवस्था का हाल, दुकानों के सामने से हटवाया अतिक्रमण, तो इन्हें दी चेतावनी, ताबड़तोड़ कार्यवाही के क्यों दिए निर्देश, पढ़े खबर

नीमच के इन क्षेत्रों में पहुंची सीएमओ बामनिया

BIG NEWS : नीमच के इन क्षेत्रों में पहुंची सीएमओ बामनिया, जाना सफाई व्यवस्था का हाल, दुकानों के सामने से हटवाया अतिक्रमण, तो इन्हें दी चेतावनी, ताबड़तोड़ कार्यवाही के क्यों दिए निर्देश, पढ़े खबर

नीमच। सफाई व्यवस्था को लेकर निरंतर सक्रिय नगर पालिका परिषद की मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गा बामनिया सफाई व्यवस्था का हाल जानने शनिवार 6 दिसंबर को सुबह मूलचंद मार्ग, प्राइवेट बस स्टैंड एवं फव्वारा चौक  सहित शहर के अनेक क्षेत्रों में पहुंची और निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए कर्मचारीयों का वेतन काटने तथा बगैर अनुमति लंबे समय से अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही मूलचंद मार्ग व प्राइवेट बस स्टैंड पर कुछ दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटवाया तथा कुछ दुकानदारों को चेतावनी दी। 

निरीक्षण के दौरान बामनिया ने होटल व्यवसाईयों एवं अन्य दुकानदारों को अपने यहां पर्याप्त साफ-सफाई एवं डस्टबिन रखने के साथ ही अपनी दुकानों का सामान सड़क तक ना जमाने की हिदायत दी, ताकि आवागमन प्रभावित न हो और यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे।

बामनिया ने निरीक्षण के दौरान मूलचंद मार्ग व प्राइवेट बस स्टैंड पर पूर्व में हटाए गए अतिक्रमण वाले कुछ स्थानो पर पुनः अतिक्रमण देख मौके पर खड़े रहकर स्वयं दुकानदार से अतिक्रमण हटवाया व चेतावनी दी कि, अगली बार सख्ती से अतिक्रमण हटाकर सामान जप्त कर लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश टांक, स्वच्छता निरीक्षक गोपाल नरवाले व अविनाश घेघट भी मौजूद रहें।