NEWS : ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न, माननीय न्यायाधीश ने विद्यार्थियों को दी साइबर क्राइम और कानूनी जानकारियां, अपराधों के प्रति कुछ यूं किया जागरूक, पढ़े खबर

ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न

NEWS : ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न, माननीय न्यायाधीश ने विद्यार्थियों को दी साइबर क्राइम और कानूनी जानकारियां, अपराधों के प्रति कुछ यूं किया जागरूक, पढ़े खबर

नीमच। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मंगलवार को ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में एक समर्पित और ज्ञानवर्धक सेमिनार का आयोजन किया गया। माननीय डिस्ट्रिक्ट और एडिशनल सेशंस जज, स्पेशल जज (एट्रोसिटीज़ एक्ट), आलोक कुमार सक्सेना इस कार्यक्रम में चीफ रिसोर्स पर्सन के तौर पर हिस्सा लिया। उन्होंने शिक्षा के अधिकार पर विस्तार से जानकारी दी। संविधान में दिए गए अधिकारों और कर्तव्यों का क्या महत्व है और स्पष्ट किया कि देश में बनने वाला कोई भी कानून संविधान के प्रावधानों के विपरीत नहीं हो सकता। उन्होंने विद्यार्थियों को विधि सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत समाज के निर्धन वर्ग के लोग किस प्रकार निशुल्क कानूनी सलाह मिलती है इसकी जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि निशुल्क सेवा लेकर निर्धन वर्ग के लोग पारिवारिक विवाद, झगड़ों का निपटारा कर सकते हैं। अनुसूचित जाति/जनजाति, महिला एवं बालक, औद्योगिक कर्मकार, आपदा प्रभावित, दिव्यांगजन एवं जेल में निरूद्ध बंदियों को तथा ऐसे समस्त व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय 2 लाख रूपये से कम हो निःशुल्क विधिक सहायता का लाभ ले सकता है। इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आवेदन कर सकते है डिस्ट्रिक्ट लीगल एड ऑफिसर प्रवीण कुमार ने भी नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे में भी जागरूक किया गया। साथ ही पॉक्सो एक्ट के प्रावधानों की जानकारी दी गई।

उन्होंने कहा कि पॉक्सो एक्ट को बच्चों को यौन शोषण से बचाने के लिए एक भारतीय कानून है। निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह, आदि की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही किशोर बालकों के साथ हो रहे अपराधों के प्रति जागरूक किया गया एवं मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, नालसा के हेल्पलाईन नंबर 15100 के बारे में भी जानकारीदी गई। सेमिनार का संचालन डॉ. ऋषभ नाहटा ने किया। इस कार्यक्रम मे संस्था की निदेशिका डॉ. गरिमा चौरसिया व विद्यालय प्रधानाचार्य सुशील कुमार एवं  सभी शिक्षक और बच्चे मौजूद रहे।