NEWS : एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम संपन्न, पहले श्रद्धासुमन किए अर्पित, फिर इन्होंने दी देशभक्ति के गीतों की आकर्षक प्रस्तुति, पढ़े खबर

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम संपन्न

NEWS : एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम संपन्न, पहले श्रद्धासुमन किए अर्पित, फिर इन्होंने दी देशभक्ति के गीतों की आकर्षक प्रस्तुति, पढ़े खबर

नीमच। शहर में विगत वर्षों से विभिन्न संगीत संस्थाओं द्वारा समय-समय पर संगीतमय  कार्यक्रम किए जाते है। कुछ इसी तरह शहीद दिवस के अवसर पर मुसाफिर म्यूजिकल ग्रुप और संगीत मंच के संयुक्त तत्वाधान में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप संगीतमय गीतों का शानदार आयोजन "एक शाम शहीदों के नाम" का आयोजन गुरुवार दिनांक 30 जनवरी की शाम 7:30 बजे  स्थानीय रोटरी सामुदायिक भवन नीमच में संपन्न हुआ। 

जिसमें जिले के विशिष्ट आमंत्रित अतिथिगण अनिल चौरसिया, डॉ. माधुरी चौरसिया, मनोहर सिंह लोढ़ा, भरत जाजू, शिव महेश्वरी, बाबूलाल गौड़, जम्बूकुमार जैन, बृजेश सक्सेना, संगीता जारोली, आशा सांभर, श्रेयांश लोढ़ा एवं रिंकू राठौर की उपस्थिति मे मां सरस्वती को नमन करते हुए दीप प्रज्वलित कर उनकी वंदना कर प्रारंभ हुआ। 

कार्यक्रम में संयुक्त ग्रुप के कलाकारों में सर्वप्रथम अरविंद पोरवाल द्वारा ऐसा देश है मेरा, योगेश गहलोत द्वारा देखो वीर जवानों, भारत घावरी द्वारा है प्रीत जहां की रीत सदा, धीरज मंडोरिया और मलिक पर्देवाला द्वारा संदेश से आते हैं द्वारा शानदार प्रस्तुति से नमन किया। इसके पश्चात आदित्य तिवारी द्वारा जहां पांव में पायल कैलाश  सोनी द्वारा मेरे देश की धरती और नवीन खनकवाल द्वारा संदेश से आते हैं ने खूब वाही वाही बटोरी... अगली प्रस्तुति में शुचि श्रीवास्तव एवं पंकज श्रीवास्तव द्वारा छोड़ो कल की बातें, निशा घारू द्वारा देश रंगीला रंगीला, राजेश सेन द्वारा सलाम उन शहीदों द्वारा देश के जवानों को याद किया था। 

इसी के साथ मुसाफिर ग्रुप एडमिन खजानसिंह पवार और नवीन मकवाना द्वारा जलवा तेरा जलवा जलवा गीत ने उपस्थित सभी सदस्यों को तालियां बजाकर देश भक्ति की भावना को जागृत किया। इसके पश्चात दीपक ओझा द्वारा ए मेरे वतन के लोगों, हेमा यादव द्वारा ए मेरे प्यारे वतन, विजय चौहान द्वारा होठों पर सच्चाई रहती है द्वारा शानदार प्रस्तुतीकरण किया इसके पश्चात में पंकज श्रीवास्तव द्वारा चिट्ठी आई है, नवीन मकवाना द्वारा जहां पांव में पायल, राजेंद्र रोकड़े द्वारा मेरे देश प्रेमियों आपस में प्रेम करो के गीत द्वारा उपस्थित सदस्यों के बीच आपसी भाईचारे का संदेश दिया। 

अगली प्रस्तुति में मुसाफिर ग्रुप एडमिन खजानसिंह पवार द्वारा कर चले हम फिदा जानो तन साथियों गीत ने भावुक श्रद्धांजलि देकर उपस्थित सभी सदस्यों का दिल जीता। इसके पश्चात कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति मुसाफिर म्यूजिकल ग्रुप और संगीत मंच तथा उपस्थित सभी सदस्यों ने एक साथ मिलकर गीत यह देश है वीर जवानों का प्रस्तुत कर वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित की है। कार्यक्रम के समापन पर अंत में राष्ट्रीय गान प्रस्तुत कर कार्यक्रम का समापन किया। उक्त कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से प्रो.पंकज श्रीवास्तव और एड.खजानसिंह पवार द्वारा किया गया और कार्यक्रम का आभार दोनों ग्रुप के सदस्यों ने माना।