NEWS : इस अभियान की ब्रांड एंबेसडर मेघा ने छोड़ी BJP...! थामा कांग्रेस का दामन, फिर एक आदेश ने उड़ा दिए सबके होश, पढ़े खबर

इस अभियान की ब्रांड एंबेसडर मेघा ने छोड़ी BJP...! थामा कांग्रेस का दामन, फिर एक आदेश ने उड़ा दिए सबके होश,

NEWS : इस अभियान की ब्रांड एंबेसडर मेघा ने छोड़ी BJP...! थामा कांग्रेस का दामन, फिर एक आदेश ने उड़ा दिए सबके होश, पढ़े खबर

भोपाल, माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली मध्य प्रदेश की पहली पर्वतारोही मेघा परमार ने राजनीति में कदम रख दिया है, उन्होंने मंगलवार को कांग्रस पार्टी ज्वाइन कर ली. मेघा परमार को पीसीसी अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में नारी सम्मान योजना से जुड़े कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस की सदस्यता दिलाई,

सदस्यता लेने के छह घंटे बाद ही राज्य सरकार ने पर्वतारोही मेघा परमार को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के ब्रांड एंबेसडर से हटा दिया है, महिला एवं बाल विकास विभाग ने बुधवार देर रात ही उन्हें हटाने के आदेश जारी कर दिए थे, मेघा को कमल नाथ सरकार ने 13 अगस्त 2019 में यह जिम्मेदारी सौंपी थी, सीहोर जिले के ग्राम भोजनगर की मेघा परमार ने रूस के पर्वत माउंट एल्ब्रस का आठ अगस्त 2019 को आरोहण किया था,

मेघा मध्य प्रदेश की पहली बेटी हैं, जिसने माउंट एल्ब्रस का आरोहण किया है, इसके बाद वह तत्कालीन मुख्यमंत्री कमल नाथ से मिली थीं, कमलनाथ ने उन्हें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया था, मेघा के साथ सरकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत नियुक्त किए गए जेंडर चैम्पियंस को भी कार्य दायित्व से मुक्त कर दिया है,