BIG NEWS : नीमच पुलिस लाइन में विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न, यहां खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, फिर ये टीम रहीं विजेता, SP जायसवाल की इस प्रतियोगिता का उद्देश्य जानेंगे, तो आप भी कहेंगे WOW...! पढ़े खबर

नीमच पुलिस लाइन में विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न

BIG NEWS : नीमच पुलिस लाइन में विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न, यहां खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, फिर ये टीम रहीं विजेता, SP जायसवाल की इस प्रतियोगिता का उद्देश्य जानेंगे, तो आप भी कहेंगे WOW...! पढ़े खबर

नीमच। आज के समय में तनाव और स्वस्थ रहना आम व्यक्ति के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। पुलिस विभाग में भी अधिकारियों और जवानों को फीट, स्वस्थ और तनावमुक्त रखने के लिए नीमच जिला पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल भी हमेशा तैयार रहते है, और इसी उद्देश्य के साथ एसपी जायसवाल द्वारा पुलिस लाइन के ग्राउंड में दो दिवसीय विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन कराया गया। 

जिसमे नीमच डिवीजन, जावद डिवीजन, मनासा डिवीजन, डीपीओ और पुलिस लाइन, कुल पांच टीमों ने भाग लिया। दो दिनों तक होने वाले विभिन्न क्रिकेट मैचों में इन टीमों ने अपना जोरदार प्रदर्शन किया। फिर फाइनल मुकाबले में पुलिस लाइन की टीम विजेता और नीमच डिवीजन की टीम उप विजेता रहीं।