NEWS: मनासा पुलिस की हाड़ी पिपलिया के डेरों में दबिश, हजारों लीटर लहान नष्ट, इन आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज, पढ़े खबर
मनासा पुलिस की हाड़ी पिपलिया के डेरों में दबिश, हजारों लीटर लहान नष्ट, इन आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज, पढ़े खबर
मनासा। वर्तमान में पुलिस मुख्यालय द्वारा नशामुक्ती, अवैध शराब, मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत एसपी सुरज कुमार वर्मा द्वारा जिले में अवैध शराब की तस्करी/निर्माण रोकने व कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में एएसपी एसएस कनेश, मनासा एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिंदे के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी के.एल दांगी व उनकी टीम द्वारा हाडीपिपल्या गांव के दोनों बांछडा डेरों में दबिश देकर नाले के पास से करीब 7 हजार लीटर लहान नष्ट की जाकर दो प्रकरण पंजीबद्ध किए।
जानकारी के अनुसार मनासा पुलिस को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि, ग्राम हाड़ी पिपल्या बांछडा डेरों में कुछ लोग नाले के पास अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब बनाने वाले है, तथा शराब बेचने जा रहे है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा हाड़ी पिपल्या बांछडा डेरों में दविश देकर नाले के पास से 7 हजार लीटर करीब लहान नष्ट की गयी, तथा अन्य स्थान से तीन आरोपीयों से हाथ भट्टी से बनी अवैध कच्ची शराब कुल 21 लीटर जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। नशामुक्ति हैतु जनसंवाद भी किया गया। जिसमें बांछडा डेरे के उपस्थित व्यक्तियों को नशा से दूर रहने और डेरे को नशामुक्त बनाने हैतु समझाईश दी गई।
नाम आरोपी-
चंदा पति गुना बांछडा (40) नि. हाड़ी पिपल्याडेरा, मन्नालाल पिता हजारी बंजारा (50) नि. जुना मालाहेड़ा और गोपालसिंह पिता प्रतापसिंह राजपुत (45) नि. खेडली और कच्ची हाथ भट्टी से बनी शराब 21 लीटर जप्त मश्रुका बरामद की है।
पुलिस टीम-
इस कार्यवाही में कार्य में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक के.एल दांगी, उनि. फतेहसिंह आंजना, आजाद खान, सउनि दिवानसिंह, भोपाल सिंह, रमेश मोरी, महेश गिरोटीया, प्रआर विजय गुनेरा, राजकुमार यादव, नरेन्द्र नागदा, लालसिंह, मंगलेश यादव, चालक विनोद शर्मा, आरक्षक श्यामसिंह, लोकेश चोधरी, लोकेश मालवीय, विनोद भाटी, सुनिल प्रजापति, विरम धनगर, अनिल असवार, म.आर खुशबु जाटव, कुमकुम, शेफाली पाटीदार और प्रिया पाटीदार का विशेष योगदान रहा।