BIG BREAKING: हर्कीयाखाल डेम के पास जीरन पुलिस की दबिश, नीमच व जावद सहित ग्रामीण क्षेत्र के युवक गिरफ्तार, 12 चढ़े हत्थे, तो ये फरार, हजारों की और जुआं उपकरण जप्त, पढ़े ये खबर
हर्कीयाखाल डेम के पास जीरन पुलिस की दबिश
नीमच। एसपी अमित तोलानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुन्दरसिंह कनेश एवं नपुअ फूलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन से थाना प्रभारी कन्हैयालाल दांगी के नेतृत्व उनकी टीम द्वारा हर्कियाखाल डेम के पास बरखेडा गुर्जर की तरफ दबिश दी गई। इस दौरान जुआ पकड़ा गया।
जिसमे आरोपीगण पवन से 800 रुपये व 2 ताश पती व मोह, हुसैन से 650 रुपये व 2 ताश पत्ती, इस्तियाक से 955 रुपये व 2 ताश पत्ती, आशिफ से 11250 रुपये व 2 ताश पती, इकबाल से 435 रुपये व 2 ताश पती, असलम से 1100 रुपये व 2 ताश पती, मोह, ईमतियाज से 1700 रुपये व 2 ताश पती, समीर से 665 रुपये व 2 ताश पती, राकेश से 1050 रुपये व 2 लाश पती, समिल से 760 रुपये व 2 ताश पती, सफर से 715 रुपये व 2 ताश पती, सलिम से 900 रुपये व 2 लाश पती तथा फड़ से 1250 रुपये व 28 ताश पते जप्त किए।
इस तरह कुल 22230 रुयपे नगदी व 52 ताश पते जप्त किया गया। मोके से एक आरोपी आजाद पिता मोह सलीम निवासी नीमच फरार हो गया। फरार आरोपी की मोटर सायकल एमपी 44 एमआर 6836 मोके से जप्त की गई। जिसमे पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार-
उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी पवन पिता शिवलाल सोनी (47) निवासी गांधी मार्ग जावद, मोहम्मद हुसैन पिता न्यास मोहम्मद (45) निवासी धानका मोहल्ला नीमच, ईस्तियाक पिता मकबुल हुसेन (35) निवासी मुलचन्द मार्ग नीमच, आशिफ पिता हुसैन खा (48) निवासी माधवगंज मोहल्ला नीमच सीटी, इकबाल पिता हसन खा (42) निवासी बाध पिपल्या बघाना, असलम पिता ईगु खा पठान (45) निवासी रामपुरा दरवाजा जावद, ईमतियाज पिता मोह सलीम कुरेशी (40) निवासी नया बाजार किदवईगजं नीमच, समीर पिता सईद खा पठान (24) निवासी पुरानी नगर पालिका नीमच, राकेश पिता कन्हैयालाल मालवीय (40) निवासी रावतखेडा, समौल पिता बाहदर पठान (36) निवासी बगला नम्बर 32 नीमच, सफर पिता बाबु कुरेशी (42) निवासी इदगाह रोड नीमच, सलीम पिता अब्दुल रज्जाक कुरैशी (39) निवासी स्कीम न. 9 नीमच को गिरफ्तार किया है। वहीं फरार आरोपी आजाद उर्फ सोनू पिता मोह. सलीम निवासी नीमच की तलाश पुलिस को है।
सराहनिय भूमिका-
उक्त कार्यवाही में सउनि जे.एच मंसुरी, प्रआर अमित भावसार, प्रआर श्याम नारायण पाण्डे, आर. सुरेश माली, आर. राम पाटीदार, आर. रविन्द्र पाटीदार, आर. राहुल सोलंकी, आर गिरधारीलाल, सैनिक प्रकाश नागदा का सराहनिय योगदान रहा।