BIG BREAKING : रेडक्रॉस का चुनावी दंगल, अब से कुछ देर बाद शुरू होंगे मतदान, चैयरमेन सहित इन पदों के लिए दौड़, दावेदारों के नाम आएं सामने, ये कर रहे जोर आजमाइश, पढ़े खबर और देखें लिस्ट
रेडक्रॉस का चुनावी दंगल

रिपोर्ट- पवनराव शिंदे
नीमच। रेडक्रॉस सोसायटी नीमच में चुनाव के बीच मतदान की प्रक्रिया अब से कुछ देर बाद शुरू होने वाली है। यहां मतदाता सदस्य पहुंच गए है, और कतारबध्द होकर मतदान के लिए तैयार भी है। अब कुछ देर बाद ही यहां मतदान शुरू हो जाएंगे। रेडक्रॉस सोसायटी में विभिन्न पदों पर दावेदारों के नाम भी सामने आ गए है। इनमें चैयरमैन के लिए 7, वाइस चैयरमैन के लिए 5, कोषाध्यक्ष के लिए 7 और राज्य प्रतिनिधि के लिए कुल 12 दावेदारों में अपना नामांकन दाखिल किया है, जो चुनावी मैदान में अपनी जोर आजमाइश कर रहे है।
यह दावेदार मैदान में-