NEWS : श्री यादेश्वर महादेव मंदिर में लगा वाटर कूलर, गर्मी में भक्तों को मिलेगी राहत, आज हुआ लोकार्पण, पढ़े खबर

श्री यादेश्वर महादेव मंदिर में लगा वाटर कूलर

NEWS : श्री यादेश्वर महादेव मंदिर में लगा वाटर कूलर, गर्मी में भक्तों को मिलेगी राहत, आज हुआ लोकार्पण, पढ़े खबर

​नीमच। रविवार को ग्राम धनेरियां कलां रोड पर स्थित प्राचीन श्री यादेश्वर महादेव मंदिर में दर्शनार्थियों और राहगीरों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा का शुभारंभ हुआ। उपनगर बघाना गोकुलधाम कॉलोनी निवासी बिल्डर विक्रमसिंह पिता छविनाथसिंह राजपूत (बिहार वाले) ने मंदिर परिसर में 500 लीटर क्षमता वाला एक आधुनिक वाटर कूलर भेंट किया, जिसका लोकार्पण किया गया। ​भीषण गर्मी में मंदिर आने वाले भक्तों और राहगीरों को अब ठंडा और स्वच्छ जल उपलब्ध हो सकेगा, जिससे उन्हें बड़ी राहत मिलेगी। इस पहल की क्षेत्र के सभी लोगों ने सराहना की है।

​गौरतलब है कि विक्रमसिंह गोकुलधाम कॉलोनी में निर्माणाधीन शिव मंदिर के निर्माण में भी विशेष सहयोग दिया है। ​इस अवसर पर मंदिर के व्यवस्थापक प्रदीप अहीर, पुजारी सुरेश शुक्ला,शंकर अहीर,सोनू ठेकेदार,विकास जाट (गोलू),विमल धुलावत,शानू धुलावत,दीपेश नरेला सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे। सभी ने इस पुनीत कार्य के लिए विक्रमसिंह का आभार व्यक्त किया।