BIG NEWS : चित्तौड़गढ़ के हठीकुंड क्षेत्र में चोरी की वारदात, फिर सदर थाना पुलिस की जांच, अब नीमच का कुख्यात बदमाश रवि गिरफ्तार, आरोपी पर 10 हजार का इनाम भी घोषित, पढ़े खबर
चित्तौड़गढ़ के हठीकुंड क्षेत्र में चोरी की वारदात

रिपोर्ट- मनीष मालानी
चित्तौड़गढ़। सदर थाना पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में हाथीकुंड मधुवन क्षेत्र में हुई बड़ी चोरी का खुलासा हुआ है। पुलिस ने मध्य प्रदेश के नीमच निवासी कुख्यात बदमाश रवि उर्फ़ रोडमल बाछड़ा को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर झालावाड़ जिले में 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, 18 जुलाई को हाथीकुंड निवासी पदम कुमार माली के सूने मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और नगदी चोरी कर ली गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी सरिता सिंह के मार्गदर्शन और डीएसपी विनय कुमार के सुपरविजन में विशेष टीम गठित की गई। एएसआई अमर सिंह के नेतृत्व में सदर थाना पुलिस व साइबर सेल ने मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आरोपी का सुराग जुटाया।
पुलिस को जानकारी मिली कि नीमच जिले के चडोली गांव की बाछड़ा गैंग चोरी की वारदातों को अंजाम दे रही है। लगातार दबिश के बाद आरोपी रवि बाछड़ा को दबोच लिया गया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी पर नीमच जिले में चोरी व नकबजनी के 5 प्रकरण दर्ज है, जो न्यायालय में विचाराधीन हैं। इसके अलावा भवानीमंडी थाना (जिला झालावाड़) की टॉप-10 सूची में शामिल इनामी बदमाश होने के साथ ही सरवानिया थाना क्षेत्र में भी चोरी के मामलों में वांछित है। आरोपी से पूछताछ जारी है, जिससे और वारदातों के खुलासे की संभावना है। पुलिस साथी अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है।