BIG NEWS : नीमच शहर की सड़कों पर बदमाशों का आतंक, CRPF रोड़ बना बड़ा केंद्र, रोजाना लगता इनका जमावड़ा, और फिर राहगीरों का आना-जाना हो जाता मुश्किल, एडवोकेट लालवानी ने उठाई आवाज, अब पुलिस के एक्शन का इंतजार, पढ़े ये खबर

नीमच शहर की सड़कों पर बदमाशों का आतंक, CRPF रोड़ बना बड़ा केंद्र, रोजाना लगता इनका जमावड़ा, और फिर राहगीरों का आना-जाना हो जाता मुश्किल, एडवोकेट लालवानी ने उठाई आवाज, अब पुलिस के एक्शन का इंतजार, पढ़े ये खबर

BIG NEWS : नीमच शहर की सड़कों पर बदमाशों का आतंक, CRPF रोड़ बना बड़ा केंद्र, रोजाना लगता इनका जमावड़ा, और फिर राहगीरों का आना-जाना हो जाता मुश्किल, एडवोकेट लालवानी ने उठाई आवाज, अब पुलिस के एक्शन का इंतजार, पढ़े ये खबर

नीमच। अधिवक्ता एवं पार्षद राजेश लालवानी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए पुलिस महानिदेशक भोपाल सुधीर सक्सैना की और शिकायत प्रेषित कर लिखा है कि, नीमच पुलिस की निष्क्रियता और पीड़ितजन की रिर्पोट पर कोई कार्यवाही नहीं होने से भू-माफिया, गुण्डे, सटोरिये, सूदखोरों के होसले बुलन्द हो गये है, और उनमें कानून का कोई खौफ नहीं रहा है। आमजन के मन में गुण्डों का भय और आंतक इस कदर हो गया है कि, वह अब अपने घर से निकलने में डरने लगे है।

चार मई की रात्रि को एसपी, कलेक्टर एवं जिला जज के निवास स्थान से कुछ दूरी पर सीआरपीएफ रोड़ पर हार्न बजाने के विवाद पर फोर व्हीलर में बेठे हुवें व्यक्ति को सरेआम रोड़ पर बुरी तरह से मारपीट की, और जब पीड़ित घटना की रिर्पोट पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। 

सीआरपीएफ रोड़, राजस्व कालोनी, अम्बेडकर रोड़ आदि स्थानों पर लक्कड़ मंडी, खारीकुआं के लडके रोजाना तेजगति एवं लापहरवाही से ऊंचे साउन्ड बजाकर आंतक मचाते है। जिसकी शिकायतें करने पर भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिससे आमजन के मन में निराशा का भाव है।