NEWS : पिपलियामंडी की इन कॉलोनियों को मिला वैध का दर्जा, नगरवासियों में खुशी का माहौल, डिप्टी CM जगदीश देवड़ा के लिए कहीं ये बड़ी बात, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

पिपलियामंडी की इन कॉलोनियों को मिला वैध का दर्जा

NEWS : पिपलियामंडी की इन कॉलोनियों को मिला वैध का दर्जा, नगरवासियों में खुशी का माहौल, डिप्टी CM जगदीश देवड़ा के लिए कहीं ये बड़ी बात, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

पिपलियामंडी। नगर परिषद क्षेत्र में 10 कॉलोनी को अवैध से वैध घोषित किया गया है। नगर क्षेत्रांतर्गत मार्च 2022 में तत्कालीन कलेक्टर के आदेशानुसार 12 कॉलोनियों को अवैध घोषित किया गया था, तभी से इन कालोनियों में नामांतरण की अनुमति नहीं मिल रही थी। आमजनता बहुत ही परेशान हो रही थी। तब नगर परिषद द्वारा उप मुख्यमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक माननीय जगदीश देवड़ा से निवेदन किया कि, इन कालोनियों को वैध करवाने का कस्ट करे, तब देवड़ा के द्वारा कलेक्टर महोदय को निर्देश दिए गए। 

निर्देशानुसार नगरपालिका कॉलोनी विकास नियमों के अंतर्गत दिनांक 31 दिसंबर 2022 के पूर्व अस्तित्व में आई अनाधिकृत कॉलोनियों में आम नागरिकों को सुविधा एवं भवन अनुज्ञा प्रदान करने हेतु वर्तमान कलेक्टर एवं सक्षम प्राधिकारी महोदय दिलीप कुमार द्वारा नगर परिषद पिपलियामंडी क्षेत्र की 10 कॉलोनियों को वैध कर विकास शुल्क का निर्धारण किया। जिससे निकाय क्षेत्र एवं आसपास ग्रामीण इलाकों की जनता में खुशी की लहर छा गई है। 

न.प. अध्यक्ष इंदिरा सुनील देवरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, जिनका इन कालोनियों में जो भी कॉलोनी वैद्य हुई है उन कालोनियों के नामांतरण परमिशन के लिए आम नागरिक नगर परिषद कार्यालय में आवेदन कर सकते है। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमति इंदिरा सुनील देवरिया, उपाध्यक्ष भारतसिंह सोनगरा, समस्त सभापतिगण एवं समस्त पार्षदगण सहित जनप्रतिनिधि एवं आम जनता द्वारा प्रदेश के माननीय उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को धन्यवाद प्रेषित कर आभार व्यक्त किया।