BREAKING NEWS- ओसारा चैक पोस्ट पर भानपुरा SST टीम की बड़ी कार्यवाही, कंटेनर से लाखो के विस्फोटक, सहित डेटोनेटर फ्युज के 400 बॉक्स किये जप्त, पढ़े खबर
ओसारा चैक पोस्ट पर भानपुरा SST टीम की बड़ी कार्यवाही, कंटेनर से लाखो के विस्फोटक, सहित डेटोनेटर फ्युज के 400 बॉक्स किये जप्त, पढ़े खबर
भानपुरा। आगामी विधानसभा चुनाव वर्ष 2023 के मद्देनजर एसपी अनुराग सुजानिया के निर्देशन में एएसपी गरोठ श्रीमती हेमलता कुरील, एस.डी.ओ.पी. गरोठ राजाराम धाकड, के मार्गदर्शन में थाना भानपुरा निरीक्षक कमलेश प्रजापति व्दारा सभी अन्तर्राज्यीय चैक पोस्ट पर सघन चैकिग करवाई जा रही है ।
इस कड़ी में दिनांक – 26.10.2023 को एस.एस.टी टीम भानपुरा से मजिस्ट्रेट दीपक पाटीदार व पुलिस अधिकारी सउनि रुपसिंह झाला व्दारा अन्तर्राज्यीय चैकपोस्ट ओसारा पर वाहन चैकिग की जा रही थी। चैकिग के दोरान एक कंटेनर क्र.MH40BG4105 झालावाड तरफ से आया कंटेनर को रोक कर उसकी तलाशी ली गई तलाशी मे कंटेनर के अन्दर विस्फोटक R CORDS डेटोनेटर फ्युज के 400 बोक्स रखे हुए थे। टीम व्दारा कंटेनर मे रखे R CORDS डेटोनेटर फ्युज के कागज परमिट चैक करते परमीट मे दिनांक 26.10.2023 को मुरैना (म.प्र.) मे होना लेख है जबकी दिनांक 26.10.2023 को कंटेनर मंदसौर जिले की सीमा मे होना पाया गया।
जबकी परमिट के अनुसार दिनांक 31.10.2023 को मंदसौर जिले मे परवेश करना था । जो परमिट शर्तो का उलंघन करने से कंटेनर क्र.MH40BG4105 मे रखे विस्फोटक R CORDS डेटोनेटर फ्युज के 400 बोक्स किमती 3200000/- रुपये को विधिवत जप्त किया जाकर आरोपीगगणो के विरुद्ध अपराध धारा 5,9(ख) विस्फोटक अधिनियम का पाया जाने से पंजिबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
जप्त मश्रुका - विस्फोटक R CORDS डेटोनेटर फ्युज के 400 बोक्सो किमती 3200000/- व कंटेनर क्र.MH40BG4105 किमती 4000000/- कुल किमती 7200000
आरोपी - 1.नन्दु पिता सुभाषराव जाति तायडे उम्र 33 साल निवासी दहीगाँव तहसील नान्देगाँव खण्डेश्वर जिला अमरावती महाराष्ट्र
2. शुभम पिता रमेश जाति कोकनें उम्र 27 साल निवासी माना तहसील मुर्तजापुर जिला अकोला महाराष्ट्र
3. राजेश पिता महादेव प्रसाद शर्मा उम्र 40 साल निवासी ग्राम चमेरा जिला धोलपुर