BIG NEWS : मंडी गेट के पास जुआरी लगा रहें दांव, सूचना मिलने ही खाकी हुई अलर्ट, फिर तीन थानों और CSP कार्यालय की टीम की संयुक्त कार्यवाही, दबिश में ये आरोपी गिरफ्तार, नगदी सहित साढ़े चार लाख से ज्यादा की मश्रुका जप्त, अब इनकी तलाश भी शुरू, पढ़े खबर
मंडी गेट के पास जुआरी लगा रहें दांव
मंदसौर। एसपी विनोद मीना द्वारा इस आशय के निर्देश इकाई के समस्त थाना प्रभारी को दिए गए है कि, अवैधानिक गतिविधियों मे संलिप्त रहने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए। इसी क्रम में एएसपी टी.एस. बघेल के निर्देशन व सीएसपी जितेन्द्र भास्कर के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली पुष्पेन्द्र सिंह राठौड की टीम द्वारा अवैध रूप से जुआ खेलने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 08 आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर अभिरिक्षा मे लिये 04 आरोपियों से 4 लाख 76 हजार 300 रुपये का मश्रुका जप्त कर उनके विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
पुलिस द्वारा जारी प्रेसनोट के अनुसार, दिनांक- 07.11.25 को रात्री में मुखबीर द्वारा सूचना दी गई की थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडीगेट के पास अज्जु उर्फ अजहर उर्फ डेडी तम्बाकु वाला के मकान के अन्दर कुछ लोग बैठकर ताश पत्तो से हारजीत के रुपयों का दाव लगाकर मांगपत्ती का जुआ खेल रहे है, मुखबीर द्वारा यह भी बताया गया की उक्त आवास काफी घुमावदार व आसपास छोटी-छोटी गलिया व रास्ते है एवं मकानो की छते एक दुसरे से जुडी हुई है, तथा भागने के भी अनेक रास्ते है। जिससे की पुलिस पंहुचने से पहले ही वो भाग भी सकते है, इसलिये उन्हे पकडने के लिये अधिक पुलिस कि आवश्यक्ता होगी, ताकि आरोपीयों की घेराबंदी की जा सके।

इस कारण थाना वायडीनगर व थाना नई आबादी की पुलिस टीम को तलब किया जाकर दबीश हेतु बुलाई गई, पुलिस फोर्स को उचित समझाईश देकर चारो तऱफ फोर्स को नाकाबंदी हेतु लगाया गया। मकान बहु मंजिला होकर मकान के मुख्य मार्ग पर लोहे का दरवाजा फिर एक चैनल गेट वाला लोहे का दरवाजा था जो बडी सावधानी से वरिष्ठ अधिकारी महोदय के निर्देशन कार्यवाही करते हुए, अज्जु उर्फ अजहर तम्बाकु के घर जगतपुरा के मकान का गेट खुलवाया गया उक्त मकान के अन्दर सर्चिंग करते मकान के अन्दर 08 व्यक्ति बैठकर ताश पत्तो से रुपयों का हारतीज का दांव लगाते दिखायी दिए। हमराह फोर्स पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे थे।
जिसमें चार व्यक्तियो को वही बैठे बैठे फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा गया तथा उसमें चार व्यक्ति मकान से छत के रास्ते से जाते हुए पीछे वाले रास्ते से भागे जो नाकाबंदी हेतु लगाए गए, फोर्स के द्वारा उनका पीछा करते वह अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल हो गए। गिरफ्तार आरोपीयो से कुल 1 लाख 76 हजार 300 रुपये की नगद राशी, ताश के पत्ते व 05 मोबाईल किमत 3 लाख रुपये कुल किमत 4 लाख 76 हजार 300 रुपये का मश्रुका जप्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली पर अपराध क्र 600/25 धारा ¾ मप्र पब्लिक गेंबलिंग एक्ट उक्त जुआ अज्जु उर्फ अजहर उर्फ डेडी तम्बाकु वाला के मकान के अंदर अवैध रुप से संचालित हो रहा था। जिसमें कि जिला उज्जैन तक के जुआरियों को जुआ खेलने के लिये बुलाता गया था। सूचना पर से वैधानिक कार्यवाही की गई, आरोपियों के विरुद्ध सख्त प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाकर आरोपीयों को गिरफ्तार किया। जिन्हे कार्यपालिक दंडाधिकारी के न्यायालय में पेश किया। फरार आरोपियों की तलाश प्रकरण में जारी है।

यह आरोपी गिरफ्तार, तो यह फरार-
उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी महेन्द्र सिंह पिता मांगुसिंह यादव (45) निवासी महात्मा गांधी मार्ग नागदा जंक्शन, अशोक पिता गिरधारीलाल होतवाली (48) निवासी लक्ष्मण दरवाजा किला रोड मंदसौर, बृजेश उर्फ विजय पिता बिहारीलाल परमार (48) निवासी जगतपुरा हुनुमान मंदिर मंदसौर और सरफराज अहमद पिता इकबाल एहमद (45) निवासी मंडीगेट मंदसौर को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस अब फरार आरोपी अजहर खान उर्फ अज्जु उर्फ डेडी तंबाकुवाला पिता अफसर खान निवासी जगतपुरा मंदसौर, अरबाज खान उर्फ अज्जु उर्फ अजहर तंबाकुवाला निवासी जगतपुरा मंदसौर, जाहिद जुम्मा निवासी नयापुरा और जब्बार निवासी नयापुरा की तलाश कर रही है।

पुलिस टीम-
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ थाना प्रभारी कोतवाली, उनि. संदीप मोर्य, सउनि कांता भाभर, प्रआर. कमलेश भदौरिया, आर. नरेन्द्र, आर. मनीष, आर. संदीप, आर. हरीओम, आर. हरीश राठौर, आर. समरथ, आर. लखन साल्वी, आर. सुधीर, आर. आनंद सिंह राठौर, आर. विशाल, आर. सुनील, आर. वीपी सिह, आर. आशुतोष गिरी थाना नई आबादी से प्रआर. सुरेश शर्मा, आर. गिरीश, आर. पुष्कर धनगर आर. अनील, आर. रामकृष्ण, आर. राहुल यादव एवं थाना वायडी नगर से उनि विनय बुंदेला, प्र.आर. कोशलेन्द्र सिंह, आर. दीपक मीणा, आर. लक्ष्मण भाटी, आर. राजेन्द्र पुलिस लाईन से प्रआर. विनोद नामदेव, आर. मनीष शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक को कार्यालय से प्रआर. पुष्पेन्द्र, आर. रामसिह, आर. तनवीर एवं कुल 30 से अधिक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीयों की महत्वपुर्ण भुमिका रही।
