NEWS: 24 करोड़ की लागत से घाट सेक्शन का निर्माण, श्रीमती धाकड़ ने कहां- मंत्री सखलेचा द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो को नहीं पचा पा रही कांग्रेस, पढ़े खबर

24 करोड़ की लागत से घाट सेक्शन का निर्माण, श्रीमती धाकड़ ने कहां- मंत्री सखलेचा द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो को नहीं पचा पा रही कांग्रेस, पढ़े खबर

NEWS: 24 करोड़ की लागत से घाट सेक्शन का निर्माण, श्रीमती धाकड़ ने कहां- मंत्री सखलेचा द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो को नहीं पचा पा रही कांग्रेस, पढ़े खबर

रतनगढ/जावद। विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के द्वारा लगातार किए जा रहे विकास कार्यों को कांग्रेसजन नहीं पचा पा रहे हैं। आए दिन हो रहे बड़े-बड़े विकास के कामों पर कांग्रेसजन अड़ंगा लगा रहे हैं। इसी तारतम्य में रतनगढ़ घाट सेक्शन जो कि वर्षों पुरानी एक बहुत बड़ी समस्या थी। जिसका निदान माननीय मंत्री द्वारा किया गया और लगभग 24 करोड़ की लागत से बहुत ही अच्छा घाट सेक्शन का निर्माण हो रहा है। जिसके खिलाफ कुछ कांग्रेसन लोगों को भड़का कर उसकी खिलाफत कर रहे हैं। 

माननीय मंत्री द्वारा क्षेत्र की इस समस्या का निदान किया गया। मंत्री के द्वारा इस घाट सेक्शन के काम के साथ-साथ जनता को कोई परेशानी ना हो। इसके लिए उन्होंने उमर मोडिया महादेव होते हुए एक बहुत ही अच्छा बायपास मार्ग बनाया है। जिसके कारण आने जाने में परेशानी नहीं हो रही है। माननीय मंत्री द्वारा बांदा बांध जैसी बड़ी उपलब्धि भी इस क्षेत्र को दी है, जो एक वर्षों पुरानी मांग थी। माननीय मंत्री द्वारा इस काम को भी शुरू कराया गया। इसमें भी कांग्रेश जन नहीं पचा पा रहे हैं और इसका कुछ लोगों को के द्वारा रोक लगाना चाहते हैं। 

इस बांदा बांध के कारण आसपास के कई किलोमीटर तक पानी की समस्या का निदान हो जाएगा और इस क्षेत्र में किसानों के चेहरे एवं फसलें लहराएंगी। लेकिन कांग्रेस जनों को तो अपनी राजनीति करने से फुर्सत कहां है, जो ऐसे अच्छे-अच्छे विकास कार्यों में भी अड़ंगा लगाने में तुली हुई है। यह बात जिला पंचायत उपाध्यक्ष जानी भाई शंभू लाल धाकड़ ने अपने व्यक्तियों में कहीं। 

उन्होंने यह भी कहा कि, माननीय मंत्री द्वारा छोटे से छोटे गांव में पहुंच मार्ग जगह-जगह स्टॉप डेम महिलाओं के लिए गैस के फ्री कनेक्शन आवास आदि ऐसी कई बड़ी योजनाओं से जावद विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक लाभ दिलाया है। कांग्रेस क्यों यह स्पष्ट नहीं कर पारही है कि, हम विकास के खिलाफ हैं। उन्हें अपनी स्पष्ट नीति के तहत आना चाहिए। 

माननीय ओम प्रकाश सकलेचा एक ईमानदार नेता है। कांग्रेस के कुछ लोग इनकी छवि को धूमिल करने के लिए अनर्गल बातें कर रहे हैं, लेकिन वह लोग इसमें कभी भी सफल नहीं हो सकेंगे। क्योंकि हमारे नेता के ऊपर आज दिन तक कोई भी भ्रष्टाचार का आरोप तक नहीं लगा। उनकी इस ईमानदार छवि के कारण जावद क्षेत्र की जनता उन्हें बार-बार जीता रही हैं, और आगे भी उन्हें की जिताएगी।