OMG ! अगर आपके घर भी आये कोई ताले सुधारने, तो हो जाए सावधान...! इस घर में हुई बड़ी वारदात, तो परिवार नकदी और आभूषणों से धो बैठा हाथ, हैरान कर देने वाली घटना आई सामने, पुलिस भी कर रही जांच, पढ़े ये खबर

अगर आपके घर भी आये कोई ताले सुधारने, तो हो जाए सावधान...! इस घर में हुई बड़ी वारदात, तो परिवार नकदी और आभूषणों से धो बैठा हाथ, हैरान कर देने वाली घटना आई सामने, पुलिस भी कर रही जांच, पढ़े ये खबर

OMG ! अगर आपके घर भी आये कोई ताले सुधारने, तो हो जाए सावधान...! इस घर में हुई बड़ी वारदात, तो परिवार नकदी और आभूषणों से धो बैठा हाथ, हैरान कर देने वाली घटना आई सामने, पुलिस भी कर रही जांच, पढ़े ये खबर

रतलाम। गोदरेज के ताले सुधारने के दौरान दिन दहाड़े दो बदमाशों ने एक व्यक्ति के घर की अलमारी के लॉकर से एक लाख से अधिक की चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। बाद में बदमाश आराम से वहां से फरार हो गए। घटना नामली थाना क्षेत्र की बुधवार की दोपहर की बताई जा रही है। 

जानकारी के अनुसार चोऊरा मंदिर की गली में रहने वाले दीपक पिता माणकलाल गेहलोत के घर दो पंजाबी युवक गोदरेज के खराब ताले सुधारने के लिए आए। ताले सुधारते वक्त युवक ने चाबी से गोदरेज का लॉकर खोला और उसमें रखे 40 हजार नगद, 500 ग्राम का चांदी का कंदोरा और 1 किलो वजनी कड़े पर हाथ साफ कर दिया। बदमाशों ने वापस लॉकर का ताला लगाया और वहां से निकल गए। दोनों व्यक्ति गुजराती आरा मशीन पर लगे सीसीटीवी कैमरे के सामने से सैलाना रोड़ तरफ जाते हुए दिखाई दिए। घटना के समय घर में दीपक की माता तथा दादी थे। 

माणकलाल ने बताया कि,जब उन्हें रुपए की आवश्यकता लगी, तो वे घर आए और लॉकर खोला तो चोरी की घटना का खुलासा हुआ। इसके बाद वे थाने पर रिपोर्ट करने पहुंचे। जिसके बाद थाने के वाहन से रतलाम तक ढूंढा किंतु दोनों पंजाबी युवक का पता नहीं चला। रहवासियों का कहना है कि, दो-तीन दिन से ये युवक नगर में ताले सुधारने वालों की आवाज लगाते घूमते देखे गए। हलाकि पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।