OMG ! टायर के गोदाम में भीषण आगजनी, दुर तक नजर आये धूएं के गुबार, कई दमकले और नगर परिषद के टैंकर मौके पर, फिर घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू...! क्या है घटना का कारण, मामला- सिंगोली थाना क्षेत्र का, पढ़े ये खबर

टायर के गोदाम में भीषण आगजनी, दुर तक नजर आये धूएं के गुबार, कई दमकले और नगर परिषद के टैंकर मौके पर, फिर घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू...! क्या है घटना का कारण, मामला- सिंगोली थाना क्षेत्र का, पढ़े ये खबर

OMG ! टायर के गोदाम में भीषण आगजनी, दुर तक नजर आये धूएं के गुबार, कई दमकले और नगर परिषद के टैंकर मौके पर, फिर घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू...! क्या है घटना का कारण, मामला- सिंगोली थाना क्षेत्र का, पढ़े ये खबर

नीमच। जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र स्थित बेगू रोड़ पर स्थित एक टायर कबाड़ के गोदाम में आगजनी हो गई। जिसमे लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया। सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची, और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना रविवार दोपहर करीब 3 बजे की बेगू-कोटा रोड़ स्थित जमील हुसैन के गोदाम की बताई जा रही है। 

यहां गोदाम में भीषण आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आग से निकले धूएं के गुबार को देखकर आसपास के लोग दौड़े। उन्होंने गोदाम मालिक और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही नगर परिषद के फायर ब्रिगेड और दो पानी के टैंकर मौके पर पहुंचे। फिर डिकेन, रावतभाटा और रतनगढ़ की दमकल भी मौके पर पहुंची। फिर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

वहीं गोदाम मालिक जमील हुसैन का कहना है कि, शॉर्ट सर्किट से ही संभवतः आग लगी होगी। अभी नुकसान का अनुमान नहीं लगाया जा सका है। 

अधिकारी मौके पर- 

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सिंगोली थाना प्रभारी के.सी चौहान, सीएमओ प्रमोद जैन, एसआई एस एस चुण्डावत, एएसआई शिवराज सिंह, प्रधान आर मनोज ओझा, सुरेश कटारिया, आर देवीराम, रामपंगत विनय पराशर सहित नगर परिषद एवं विद्युत विभाग के कर्मचारी भी पहुंचे।